
दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनाव संचालन समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख सदस्य, सांसद, पूर्व विधायक और जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं को अहम निर्देश देना था.
बैठक में सभी पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर काम करने का निर्देश दिया गया है. यह कहा गया कि जिला स्तर से बूथ स्तर तक, सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर छोटी-छोटी बैठकें आयोजित करनी होंगी. इन बैठकों के माध्यम से केंद्र सरकार के कार्यों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था से लोग दहशत में, चुनाव में किसी से नहीं करेंगे गठबंधन: अरविंद केजरीवाल

झुग्गी बस्तियों पर फोकस करने का निर्देश
विशेष रूप से झुग्गी बस्ती क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देने की बात कही गई है, ताकि विकास की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे. भाजपा के वरिष्ठ नेता और और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आजतक से बातचीत में कहा कि चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं. आने वाले दिनों में चुनावी मैदान में सभी समितियां सक्रिय रूप से कार्य करती दिखाई देंगी.
आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं- सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत निश्चित है और इसी सोच के साथ कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर सक्रिय रहेंगे. साथ ही, सचदेवा ने आम आदमी पार्टी को बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली में पिछले 10 वर्षों के भ्रष्टाचार के मुद्दे को जनता के समक्ष प्रमुखता से उठाएगी.
यह भी पढ़ें: किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी AAP, सभी 70 सीटों पर लड़ने की तैयारी... दिल्ली चुनाव में ये बन रहा सीन
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की संभावनाओं पर सचदेवा ने कहा कि ये दोनों पार्टियां एक सिक्के के दो पहलू हैं, जो आज भले ही अलग हैं, लेकिन भविष्य में एक हो सकती हैं.