scorecardresearch
 

Bihar Elections 2025 result: अनंत सिंह के घर भोज शुरू, जेडीयू दफ्तर में डांस... बिहार में NDA का जश्न

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिली है. मोकामा सीट पर जेल में बंद जेडीयू नेता अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. रुझान आते ही पटना स्थित उनके आवास पर जश्न का माहौल बन गया.

Advertisement
X
अनंत सिंह की बढ़त पर पटना आवास में ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जा रहा जश्न (Photo: ITG/ Sujeet Kumar)
अनंत सिंह की बढ़त पर पटना आवास में ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जा रहा जश्न (Photo: ITG/ Sujeet Kumar)

बिहार में मतगणना का दिन बेहद अहम है और इसी बीच शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है. दोपहर 3 बजे के रुझानों के अनुसार, एनडीए प्रदेश में सरकार बनाते हुए दिख रही और महागठबंधन बहुत पिछड़ गई है. जेडीयू के दिग्गज नेता, जो कि जेल में बंद हैं - अनंत सिंह, उनके घर पर जश्न का माहौल है. 

अनंत सिंह मोकामा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने आरजेडी की मीणा देवी को हरा दिया है. चुनाव आयोग के वेबसाइट के अनुसार, शाम 3 बजे तक की गिनती तक अनंत सिंह को 91416 वोट मिले. वहीं, वीणा को 63210. यानि 28206 वोटों से अनंत ने अपने प्रतिद्वंदी वीणा को हराया है.

पटना के मोकामा क्षेत्र से शुरुआती रुझानों में एनडीए को बंपर बहुमत मिलता दिखाई दे रहा था और अनंत सिंह भी बढ़त बनाए हुए थे. हालांकि, दोपहर होते-होते उनके जीत पर मुहर लग गई. 

सुबह रुझान आते ही उनके पटना स्थित आवास पर जश्न का माहौल शुरू हो गया था. समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी और घर के परिसर में लगातार बड़े पैमाने पर भोज तैयार और परोसा गया.

भोज की तैयारी तीन दिन से जारी

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

रुझान शुरू होते ही अनंत सिंह के पटना आवास पर भोजन की व्यवस्था और तेज़ कर दी गई. कारीगर लगातार पुड़ियां तल रहे हैं, सब्जियां काटी जा रही हैं और पकवान तैयार किए जा रहे हैं. कई तरह की सब्जियां, दाल, पुलाव और मिठाइयां - खास कर गुलाब जामुन- लगातार परोसे जा रहे हैं.

Advertisement
anant singh patna
अनंत सिंह के पटना आवास पर जश्न शुरू

स्थानीय लोगों के मुताबिक, भोजन की तैयारी दो दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन जैसे ही शुरुआती रुझानों में बढ़त दिखी, आवास पर भोज का सिलसिला और तेज़ हो गया.

समर्थकों में गजब का उत्साह

मोकामा से भारी संख्या में समर्थक अनंत सिंह के आवास पहुंच रहे हैं. ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न का माहौल बना हुआ है. लोग लगातार भोज में शामिल हो रहे हैं और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

कुछ समर्थकों ने कहा कि उनके लिए यह नतीजे बेहद उत्साहजनक हैं और उन्हें भरोसा है कि बढ़त का आंकड़ा और भी बढ़ेगा. एक समर्थक के अनुसार, “अभी तो सात–आठ राउंड की गिनती में ही भारी बढ़त है, बारह बजे तक यह आंकड़ा चौबीस हज़ार के पार जा सकता है.”

जश्न का माहौल लगातार जारी

जैसे ही पहले राउंड की काउंटिंग शुरू हुई, उसी समय से अनंत सिंह के घर पर भोज शुरू हो गया था. खाना तीन–चार दिन से तैयार हो रहा है, और समर्थकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कारीगर लगातार फिर से भोजन बना रहे हैं.

anant singh mokama
पटना में अनंत सिंह का घर बना जश्न का केंद्र

मोकामा से पहुंच रहे लोगों के बीच उत्साह साफ तौर पर देखा जा सकता है. सभी अनंत सिंह की बढ़त को लेकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं और जश्न का आनंद ले रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement