scorecardresearch
 

'ये तंत्र की जीत, लोकतंत्र की नहीं...', हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस ने लगाए आरोप, कहा- EC में करेंगे शिकायत

हरियाणा में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बीजेपी ने बहुमत दर्ज कर हैट्रिक मारी है. नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा के नतीजे बहुत अप्रत्याशित हैं, इसको हम स्वीकार नहीं कर सकते. कई जिलों से गंभीर शिकायत आई है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के नतीजों पर सवाल उठाए (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के नतीजों पर सवाल उठाए (फाइल फोटो)

हरियाणा में सभी अनुमानों के विपरित बीजेपी ने हैट्रिक मारी है. पार्टी तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. वहीं 10 साल बाद वापसी की आस लगाए बैठी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. नतीजों को लेकर कांग्रेस ने आरोप प्रत्यारोप भी शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया और कहा कि ये तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं. पार्टी नतीजों को स्वीकार नहीं करती.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा के नतीजे बहुत अप्रत्याशित हैं, इसको हम स्वीकार नहीं कर सकते. कई जिलों से गंभीर शिकायत आई है. पवन खेड़ा ने कहा कि नतीजे चौंकाने वाले हैं और जमीनी स्तर पर हमने जो देखा, उसके बिल्कुल विपरीत हैं. हमें अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं. जल्द ही हम औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे. यह तंत्र की जीत है, लोकतंत्र की नहीं. हम यह स्वीकार नहीं कर सकते.

जयराम रमेश ने कहा कि हम एक या दो दिन में हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे और औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे. स्थानीय अधिकारियों पर दबाव था. कई सीटें ऐसी हैं जहां हम हार ही नहीं सकते, लेकिन वहां हम हारे हैं. नतीजे भावनाओं के खिलाफ हैं. जम्मू-कश्मीर ने स्पष्ट जनादेश दिया है. हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए काम करेंगे. एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा के मामले में मैं पूरी दोपहर ईसीआई के संपर्क में रहा. तीन जिलों में मतगणना को लेकर हमारे पास गंभीर शिकायतें हैं. यह जानकारी एकत्रित की जाएगी. कल या परसों हम समय मांगेंगे. हरियाणा में नतीजे पूरी तरह अप्रत्याशित, आश्चर्यजनक और विरोधाभासी हैं. यह जमीनी हकीकत के विपरीत हैं. यह हरियाणा के लोगों की इच्छा के विपरीत हैं, इन परिस्थितियों में इन नतीजों को स्वीकार करना संभव नहीं है. 

जयराम ने कहा कि यह लोगों की इच्छा के विरुद्ध और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध जीत है. यह लोगों की इच्छा के विरुद्ध और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध जीत है. हिसार, पानीपत और महेंद्रगढ़ समेत चार जिलों में मतगणना प्रक्रिया बाधित हुई है. 12-14 सीटों पर गंभीर सवाल उठ गया है, उम्मीदवारों के द्वार जहां मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है. हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे और इन जिलों में ईवीएम की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी शिकायत चुनाव आयोग को सौंपेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement