scorecardresearch
 

VITEEE 2016: एडमिट कार्ड जारी

वेल्‍लूर इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन 2016 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवार ऑ‍फिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड

वेल्‍लूर इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन 2016 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवार ऑ‍फिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह ऑनलाइन परीक्षा 6 अप्रैल से 17 अप्रैल को होगी. परीक्षा के माध्‍यम से बैचलर ऑफ टेक्‍नोलॉजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने में सफल होने वाले उम्‍मीदवार को काउंसलिंग प्रॉसेस लेटर के लिए बुलाया जाएगा.

एग्‍जाम टाइम टेबल:
Session I: 9 am to 11:30 am
Session II: 12:30 pm to 3 pm
Session III: 4 pm to 6: 30 pm

पेपर पैटर्न:
PART I:  Physics
PART II:  Chemistry
PART III: Mathematics/Biology
PART IV: English

इस परीक्षा के नतीजे 29 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट www.vit.ac.in. पर जारी किए जाएगे.

Advertisement
Advertisement