अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में आयोजित होने वाले विश्व सम्मेलन इंटरनेशनल मीट ऑफ द वर्ल्ड स्टूडेंट एन्वायन्मेंटल नेटवर्क में एमयू का प्रतिनिधित्व करेंगे.
एमए अंतिम साल के स्टूडेंट आसिफ हसन और बीए अंतिम साल के स्टूडेंट सादिक मुबीन आस्ट्रेलिया जाएंगे. भारत से इस शामिल होने के लिए मात्र तीन यूनिवर्सिटीज एएमयू, आईआईएम कोलकाता और टेरी यूनिवर्सिटी दिल्ली के स्टूडेंट्स को ही आमंत्रित किया गया है.
छात्र सादिक मुबीन ने बताया कि यह सम्मेलन 'रिकनेक्टिंग विद नेचर' विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें एएमयू के स्टूडेंट्स संबंधित विषय पर अपने पत्र प्रस्तुत करेंगे.
आसिफ हसन इससे पूर्व भी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित इंटरनेशनल मीट ऑफ द वल्र्ड स्टूडेंट एंवायरन्मेंटल नेटवर्क में एएमयू का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
INPUT: IANS