scorecardresearch
 
Advertisement

RBSE 10th Results 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, 93.60% हुए पास, यहां देखें रिजल्ट

चंद्रशेखर शर्मा | अजमेर | 28 मई 2025, 4:16 PM IST

Rajasthan Board Class 10th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है और परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा से रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल 93.60 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं.

RBSE 10th Result Live Updates RBSE 10th Result Live Updates

Rajasthan Class 10th Result Direct Link Live: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर की ओर से राजस्थान माध्यमिक, 10वीं बोर्ड परीक्षा (Rajasthan 10th Board Result 2025) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस साल 93.6 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. इसके साथ ही इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में शामिल सभी छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Aajtak.in पर भी देख सकेंगे. 

आजतक पर परिणाम देखने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से छात्र एक क्लिक में अपना RBSE कक्षा 10वीं का स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. परीक्षार्थी अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी देख सकते हैं.

प्रवेशिका का रिजल्ट भी होगा जारी

राजस्थान बोर्ड 10वीं के साथ-साथ प्रवेशिका का परिणाम भी जारी करेगा.  इसका रिजल्ट भी स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक यानी कि Aajtak.in पर चेक कर सकेंगे.

Direct Link To Rajasthan Board 10th Result 2025

Direct Link To Check RBSE Praveshika Result 2025

पिछले साल, कक्षा 10 के नतीजे 29 मई को घोषित किए गए थे. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच नौ दिनों तक आयोजित की गई थी. कक्षा 10 के लिए RBSE बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थीं.

आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां राजस्थान 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

पिछले साल बीएसईआर कक्षा 10 माध्यमिक परिणामों के लिए, 93.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. लड़कियों में आरबीएसई पास प्रतिशत 93.46 प्रतिशत था और लड़कों में यह 92.64 प्रतिशत था. पिछले साल आरबीएसई कक्षा 10 परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. उनमें से, 10,39,895 उपस्थित हुए और 9,67,392 पास हुए थे.

4:15 PM (6 महीने पहले)

प्रवेशिका का कैसा रहा रिजल्ट

Posted by :- Mohit

बता दें कि प्रवेशिका परीक्षा 2025 में कुल 7,316 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमें 7,099 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रवेशिका परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम 83.67 प्रतिशत रहा. जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत 82.01 और छात्राओं का पास प्रतिशत 85.03 रहा. प्रवेशिका परीक्षा में 3,310 छात्रों में से 643 छात्र और 4,006 छात्राओं में से 974 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं. 

4:12 PM (6 महीने पहले)

लड़कियों ने बाजी मारी

Posted by :- Mohit

इस साल छात्रों का पास प्रतिशत 93.16 और छात्राओं का पास प्रतिशत 94.08 रहा. माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यवसायिक परीक्षा में 5,75,554 छात्रों में से 2,69,141 छात्र और 5,18,632 छात्राओं में से 2,77,229 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं.

4:11 PM (6 महीने पहले)

लिंक हुआ एक्टिव

Posted by :- Mohit

RBSE 10th Result

4:07 PM (6 महीने पहले)

Posted by :- Mohit

आजतक की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव हो गया है, जहां आप रिजल्ट देख सकते हैं. 

रिजल्ट देखने के लिए यहां रोल नंबर दर्ज करें

Advertisement
4:07 PM (6 महीने पहले)

लड़कियों ने बाजी मारी

Posted by :- Mohit

एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है. इस दौरान सफल परीक्षार्थियों को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुभकामनाएं दी हैं. 

4:05 PM (6 महीने पहले)

93.6 फीसदी हुए पास

Posted by :- Mohit

बता दें कि दस लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इस साल सेकेंडरी का परिणाम 93.6 प्रतिशत रहा है.

4:03 PM (6 महीने पहले)

नतीजे जारी

Posted by :- Mohit

राजस्थान 10वीं शिक्षा बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.

4:02 PM (6 महीने पहले)

रिजल्ट होने वाले हैं अपलोड

Posted by :- Mohit

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ ही देर में रिजल्ट अपलोड होने वाले हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा से रिजल्ट जारी कर रहे हैं.

3:59 PM (6 महीने पहले)

रिजल्ट होने वाला है जारी

Posted by :- Mohit

RBSE Result

Advertisement
3:57 PM (6 महीने पहले)

वेबसाइट खुलने में आ रही है दिक्कत

Posted by :- Mohit

राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट खुलने में दिक्कत आ रही है. अगर रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट ना खुले तो आप नीचे दिए गए लिंक से सीधे रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

यहां रोल नंबर दर्ज करें और रिजल्ट चेक करें

3:53 PM (6 महीने पहले)

कोटा से जुड़ेंगे शिक्षा मंत्री

Posted by :- Mohit

बता दें कि राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा कलेक्टर कार्यालय से अजमेर मुख्यालय से जुड़ेंगे. इसके बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. 

3:44 PM (6 महीने पहले)

कैसे चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Mohit

Rajasthan 10th Board Result: रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जहां आपको रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको रिजल्ट मिल जाएगा. 

 रिजल्ट देखने के लिए यहां रोल नंबर दर्ज करें

3:43 PM (6 महीने पहले)

प्रवेशिका के भी जारी होंगे रिजल्ट

Posted by :- Mohit

राजस्थान 10वीं कक्षा के नतीजे जारी होने के साथ ही प्रवेशिका परीक्षा के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे. ये रिजल्ट भी आप आजतक की वेबसाइट पर देख सकेंगे. 

3:37 PM (6 महीने पहले)

मदन दिलावर ने दी ये जानकारी

Posted by :- Mohit

 

Advertisement
3:33 PM (6 महीने पहले)

4 बजे आएंगे नतीजे

Posted by :- Mohit

राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट कुछ ही देर बाद 4 बजे जारी किए जाएंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री मदन दिलावर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

3:19 PM (6 महीने पहले)

आजतक की वेबसाइट पर कुछ ही देर में देख सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Mohit

राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आजतक की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि कुछ ही देर बाद यहां भी परीक्षा के नतीजे अपलोड कर दिए जाएंगे. 

rbse rESULT

3:16 PM (6 महीने पहले)

कुछ ही देर में कोटा से जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Mohit

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेंगे. इससे पहले मंत्री दिलावर ने पाली से 8वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए थे. नतीजों का आधिकारिक ऐलान होने के बाद वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड हो जाएगा और आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 

2:55 PM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result Soon: आने वाला है राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और प्रवेशिका का परिणाम जारी होने में कुछ ही देर का समय बचा है. शाम 4:30 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

2:39 PM (6 महीने पहले)

कैसे करना होगा Re-Evaluation के लिए आवेदन

Posted by :- Pallavi Pathak

ऑफिशियल वेबसाइट पर निर्धारित समय सीमा में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर "Re-evaluation" या "Scrutiny" लिंक पर क्लिक करें. रोल नंबर और विषय चुनें, जिनकी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करवानी है. प्रति विषय 300 रुपये शुल्क जमा करें. पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आमतौर पर 2-3 सप्ताह में घोषित होता है. ध्यान रहे पुनर्मूल्यांकन से अंक बढ़ सकते हैं तो घट भी सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके पास इसके लिए ठोस आधार है (जैसे, अपेक्षित अंक और प्राप्त अंक में बड़ा अंतर).

Advertisement
2:38 PM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025: ऐसे बढ़वा सकते हैं अपने अंक

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आप अपने नंबरों से खुश नहीं हैं और अंक बढ़वाना चाहते हैं, तो राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा कई मौके दिए जाते हैं. अगर आपको लगता है कि आपके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो आप पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपकी आंसरशीट की दोबारा जांच होगी. रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड Re-evaluation प्रक्रिया का शेड्यूल जारी करेगा. आमतौर पर रिजल्ट घोषित होने के 2 सप्ताह के अंदर RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन करना होता है.

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में बढ़ सकते हैं आपके नंबर! ये हैं तरीके 

2:11 PM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025: प्रवेशिका के छात्रों को भी परिणामों का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

याद रखें राजस्थान बोर्ड की तरफ से 10वीं के साथ-साथ प्रवेशिका का परिणाम भी जारी किया जाएगा. शाम 4:30 बजे दोनों परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

1:47 PM (6 महीने पहले)

Aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे मार्कशीट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां राजस्थान 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

1:20 PM (6 महीने पहले)

ये है राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link To Check RBSE Praveshika Result 2025

1:03 PM (6 महीने पहले)

ये है राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link To Rajasthan Board 10th Result 2025

 

Advertisement
12:22 PM (6 महीने पहले)

Rajasthan 10th Class Result: कब हुए थे राजस्थान बोर्ड 10वीं के एग्जाम?

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं. कक्षा 10 के लिए आरबीएसई बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थीं.

12:06 PM (6 महीने पहले)

RBSE Results: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा से जारी करेंगे नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

 

11:39 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025: इन तीन वेबसाइट्स पर मिलेगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

rajeduboard.rajasthan.gov.in

rajresults.nic.in

Aajtak.in

11:17 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th 2025: साल 2024 में इतने छात्रों ने पास की थी 10वीं की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

पंजीकृत छात्रों की संख्या: 10,60,751

उपस्थित छात्रों की संख्या: 10,39,895

पास छात्रों की संख्या: 9,67,392

10:58 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे शिक्षा मंत्री

Posted by :- Pallavi Pathak

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज शाम 4 बजे राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम घोषित करने के लिए कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे.

Advertisement
10:32 AM (6 महीने पहले)

कहां देख सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिाकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा Aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

10:26 AM (6 महीने पहले)

फिर 5वीं के नतीजे होंगे जारी

Posted by :- Mohit

बताया जा रहा है कि 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद 5वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 5वीं के रिजल्ट भी अगले दिन में जारी किए जा सकते हैं.

10:00 AM (6 महीने पहले)

ट्वीट कर दी थी जानकारी

Posted by :- Mohit

बोर्ड ने मंगलवार को ट्वीट करके भी जानकारी दी थी कि राजस्थान माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट 28 मई को जारी कर दिए जाएंगे. 

 

9:55 AM (6 महीने पहले)

कोटा से जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Mohit

बता दें कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज कोटा कलेक्टर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अजमेर बोर्ड से जुड़कर परिणाम जारी करेंगे.

9:27 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025: पास होने के लिए इतने प्रतिशत अंक लाना जरूरी

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% नंबर लाने होंगे. किसी एक या अधिकतम दो विषयों में फेल होने पर छात्र को सप्लिमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा. 2 से अधिक विषयों में फेल होने पर स्‍टूडेंट को साल रिपीट करना पड़ सकता है. 

Advertisement
8:57 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025: वेबसाइट क्रैश हुई तो क्या करें?

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्‍ट जारी होने के समय हेवी ट्रैफिक की समस्‍या से बचने के लिए स्‍टूडेंट्स आजतक एजुकेशन पर ही अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी. 

Direct Link To Rajasthan Board 10th Result 2025

Direct Link To Check RBSE Praveshika Result 2025

8:28 AM (6 महीने पहले)

RBSE 2025: कुछ विषय में फेल हो गए तो क्या करें?

Posted by :- Pallavi Pathak

बता दें कि जारी रिजल्‍ट में प्राप्‍त स्‍कोर फाइनल नहीं होगा. यदि किसी स्‍टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन यानी रीइवेल्‍यूएशन के लिए आवेदन कर सकेगा. इसके अलावा, जो स्‍टूडेंट परीक्षा में फेल होंगे, उनके लिए राजस्थान बोर्ड सप्लिमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा. सप्लिमेंट्री एग्‍जाम के आवेदन रिजल्‍ट जारी होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएंगे.

8:11 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025: 10 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल, राज्य भर से 10 लाख 62 हजार से अधिक छात्रों ने सेकेंडरी परीक्षा दी थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही छात्र और उनके अभिभावक बड़ी बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.

8:05 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result Timing: आज 4 बजे के बाद आएगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम तिथि और समय के अनुसार, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर आज, 28 मई को शाम 4:30 बजे 2025 बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा.

7:41 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th 2025: साल 2024 में कैसा रहा था राजस्था बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

बता दें कि पिछले साल 10वीं बोर्ड रिजल्ट 29 मई 2024 को जारी हुआ था जिसमें ओवरऑल 93.04% स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% रहा था. इस साल भी बेहतर रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
7:36 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025: aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट पर aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'राजस्थान 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

7:11 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result Today: शिक्षा मंत्री घोषित करेंगे 10वीं के नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोर्ड ऑफिस, अजमेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे घोषित करेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए इस ब्लॉग के अपडेट्स चेक करते रहें.

7:07 AM (6 महीने पहले)

Rajasthan 10th Result 2025: कहां-कहां मिलेगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 10वीं और प्रवेशिका का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिाकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा Aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे. 

 

7:05 AM (6 महीने पहले)

RBSE Praveshika Result 2025: प्रवेशिका का रिजल्ट भी होगा जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

शाम 4:30 बजे राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ प्रवेशिका का रिजल्ट भी घोषत करेगा. प्रवेशिका का रिजल्ट भी छात्रों को Aajtak.in के डायरेक्ट लिंक पर एक क्लिक में दिख जाएगा.

Direct Link To Check RBSE Praveshika Result 2025

7:00 AM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board Result: यहां मिलेगा RBSE 10वीं का स्कोरकार्ड

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल Aajtak.in भी राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहे है. ऐसे में स्टूडेंट्स aajtak.in भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक को स्टूडेंट्स सेव कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव हो जाएगा.

Direct Link To Rajasthan Board 10th Result 2025

Advertisement
6:59 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10 Result Live: कितने बजे आएगा 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार शाम 4:30 बजे खत्म हो जाएगा. बोर्ड आज शाम 4:30 बजे रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव कर देगा.

6:57 AM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025: आज आएगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

जस्थान बोर्ड की तरफ से सूचित किया गया है कि 10वीं कक्षा का परिणाम आज यानी 28 मई 2025 को घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement