scorecardresearch
 

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में बढ़ सकते हैं आपके नंबर! ये हैं तरीके

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आप अपने नंबरों से खुश नहीं हैं और अंक बढ़वाना चाहते हैं, तो राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा कई मौके दिए जाते हैं. अंक बढ़वाने के तरीके यहां देख सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर आज शाम 4 बजे कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है. परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा पिछले साल की तरह इस साल भी छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtak.in पर भी नतीजे चेक करने की सुविधा उपलब्ध होगी.

यहां Roll Number डालकर चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आप अपने नंबरों से खुश नहीं हैं और अंक बढ़वाना चाहते हैं, तो राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा कई मौके दिए जाते हैं. अंक बढ़वाने के लिए चरण-दर-चरण जानकारी यहां देख सकते हैं.

RBSE 10th Results 2025 Latest Updates

पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation)
अगर आपको लगता है कि आपके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो आप पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपकी आंसरशीट की दोबारा जांच होगी. रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड Re-evaluation प्रक्रिया का शेड्यूल जारी करेगा. आमतौर पर रिजल्ट घोषित होने के 2 सप्ताह के अंदर RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन करना होता है.

ऑफिशियल वेबसाइट पर निर्धारित समय सीमा में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर "Re-evaluation" या "Scrutiny" लिंक पर क्लिक करें. रोल नंबर और विषय चुनें, जिनकी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करवानी है. प्रति विषय 300 रुपये शुल्क जमा करें. पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आमतौर पर 2-3 सप्ताह में घोषित होता है. ध्यान रहे पुनर्मूल्यांकन से अंक बढ़ सकते हैं तो घट भी सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके पास इसके लिए ठोस आधार है (जैसे, अपेक्षित अंक और प्राप्त अंक में बड़ा अंतर).

Advertisement

पूरक परीक्षा (Supplementary Exam)
अगर आप किसी विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त नहीं कर पाए हैं, तो आप पूरक यानी कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. रिजल्ट के बाद RBSE की वेबसाइट पर "Supplementary Exam" लिंक के माध्यम से आवेदन करें. परीक्षा शुल्क (लगभग 100-200 रुपये प्रति विषय) जमा करें. पूरक परीक्षा आमतौर पर जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित होगी, और परिणाम सितंबर में घोषित हो सकते हैं.

तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें और कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दें. यह आपको उन विषयों में पास होने का दूसरा मौका देता है, जिनमें आप फेल हो गए हैं. इससे आपका पूरा साल रिपीट नहीं करना पड़ेगा और आपके मार्क्स बढ़ सकते हैं.

उत्तर पुस्तिका की प्रति प्राप्त करना
अगर आप यह समझना चाहते हैं कि आपके अंक कम क्यों आए, तो आप अपनी उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको RBSE की वेबसाइट पर "Answer Sheet Copy" लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा. प्रति विषय शुल्क (लगभग 500 रुपये) जमा करें. कॉपी प्राप्त करने के बाद, अपने उत्तरों की तुलना मॉडल उत्तर कुंजी से करें ताकि गलतियों का पता लगाया जा सके.

जरूरी सलाह
- अपने विषय शिक्षक से उत्तर पुस्तिका की संभावित त्रुटियों (जैसे गलत टोटलिंग या अनचेक प्रश्न) पर चर्चा करें, यह पुनर्मूल्यांकन के लिए आत्मविश्वास बढ़ाएगा. 

Advertisement

- कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए NCERT पुस्तकों और पिछले 5 वर्षों के प्रश्नपत्रों पर ध्यान दें. ऑनलाइन उपलब्ध RBSE मॉडल पेपर्स डाउनलोड करें.  

- टाइम टेबल बनाकर रोजाना 2-3 घंटे कमजोर विषयों पर काम करें. ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स (जैसे YouTube चैनल्स) का उपयोग करें.  

- कॉपी प्राप्त कर विशेषज्ञ या कोचिंग टीचर के साथ मिलकर गलतियों का विश्लेषण करें. यह अगली परीक्षा में सुधार के लिए रणनीति बनाने में मदद करेगा.  

- कम्पार्टमेंट एग्जाम से पहले ऑनलाइन मॉक टेस्ट्स दें. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और समय प्रबंधन में सुधार होगा.  
  
- दोस्तों या सहपाठियों के साथ ग्रुप स्टडी करें. कमजोर विषयों पर चर्चा करें और एक-दूसरे से सीखें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement