scorecardresearch
 

स्‍कूल के खराब प्रदर्शन पर हुई प्रिंसिपल की छु्ट्टी

जम्मू कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने प्रिंसिपल को उसके पद से हटा दिया है.

Advertisement
X
Education Minister Naeem Akhtar
Education Minister Naeem Akhtar

जम्मू कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने प्रिंसिपल को उसके पद से हटा दिया है.

यह कार्रवाई राजौरी जिले में उसके स्कूल के औसत से नीचे शैक्षणिक प्रदर्शन करने के मद्देनजर की गई है.

नौशहरा इलाके में बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के अचानक दौरे के दौरान अख्तर ने प्राचार्य को स्कूल के औसत से नीचे शैक्षणिक प्रदर्शन के बाद पद से हटाने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल का प्रभार राजौरी के उप मुख्य शिक्षा पदाधिकारी के पास बना रहेगा.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement