scorecardresearch
 

NEET पेपर चुराने वाले अरेस्ट, सॉल्व करने वाले 4 मेडिकल छात्र भी धरे गए... कहां छिपा बैठा है मास्टरमाइंड संजीव मुखिया?

नीट यूजी परीक्षा का चार जून को परिणाम सामने आने के बाद से ही अभ्यर्थ‍ियों में खलबली मची हुई है. रिजल्ट देखने के बाद 67 टॉपर्स और एक ही सेंटर से 8 टॉपर का नाम लिस्ट में आने से छात्रों को परीक्षा में धांधली का संदेह था. इसके बाद छात्रों ने सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर एनटीए के खिलाफ जांच की मांग उठाई.

Advertisement
X
NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अब भी फरार है.
NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अब भी फरार है.

NEET पेपर लीक मामले में कार्रवाई लगातार जारी है. सीबीआई ने पेपर चुराने वालों से लेकर इन्हें सॉल्व करने वाले AIIMS के मेडिकल छात्रों तक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी तक इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का कोई सुराग नहीं मिल सका है. उससे जुड़े तमाम लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कई ठिकानों पर भी रेड मारी गई, लेकिन संजीव मुखिया को लेकर सीबीआई के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है. 

दरअसल, सीबीआई ने बिहार में हुए पेपर लीक को साबित करने के लिए अहम कड़ियां जोड़ी. कई आरोपियों को दबोचा गया और उनके द्वारा दी गई जानकारी से सीबीआई हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल तक पहुंची. इसी स्कूल के सेंटर वाला पेपर आधा जला सेफ हाउस से मिला था. सीबीआई के हत्थे पेपर चुराने वाले रवि और पंकज चढ़े, जो कि हजारीबाग से ही पकड़े गए. पंकज पर हजारीबाग में ट्रक से से पेपर चोरी करने और आगे बांटने का आरोप है. वहीं रवि ने पेपर को आगे लोगों को देने में मदद की थी.

पटना AIIMS तक जुड़े पेपर लीक के तार

कड़ियों को जोड़ते हुए सीबीआई की टीम की जांच पटना AIIMS तक जा पहुंची. यहां से गुरुवार को चार मेडिकल के छात्रों को गिरफ्तार किया गया. सीबीआई ने सेकंड ईयर के मेडिकल छात्र करन जैन, थर्ड ईयर के छात्र कुमार शानू, राहुल आनंद और चन्दन सिंह को गिरफ्तार किया. सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों की 4 दिन की रिमांड दी है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पंकज नाम के आरोपी ने इन सभी को हजारीबाग से चुराया हुआ NEET का पेपर दिया था, जो इन्होंने सॉल्व किया था. सॉल्व किया हुआ पेपर पंकज और उसके गैंग ने एग्जाम देने वाले अपने क्लाइंट को दिया था.

Advertisement

सीबीआई की कस्टडी में 19 से ज्यादा आरोपी

फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में कुल मिलाकर 19 से ज्यादा आरोपी हैं. इन आरोपियों से पूछताछ करने में सीबीआई जुटी हुई है, जिससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. पूछताछ में माफिया संजीव मुखिया का सुराग तलाशने की कोशिश भी है. पूछताछ में गैंग से जुड़े और लोगों के बारे में जानकारी भी मिलने की उम्मीद है.

पेपर लीक का मास्टरमाइंड है संजीव

साल 2010 से कई एग्जाम के पेपर लीक मामले में इसका नाम आता रहा है. संजीव मुखिया पहले बिहार के सबसे बड़े शिक्षा माफिया रंजीत डॉन के साथ काम करता था, फिर उसने खुद अपना गैंग बना लिया. हाल ही में BPSC एग्जाम का पेपर संजीव मुखिया और उसके गैंग ने लीक करवाया था. संजीव मुखिया फरार है और उसकी तरफ से अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई है. संजीव मुखिया पेपर लीक गिरोह को नालंदा से ही ऑपरेट किया करता था. संजीव नालंदा उद्यान महाविद्यालय में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत रहा है.

BPSC पेपर लीक मामले में जेल में बंद है संजीव का बेटा

संजीव का बेटा डॉक्टर शिव कुमार उर्फ बिट्टू बीपीएससी एग्जाम पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ था, जो फिलहाल जेल में है. जांच में सामने आया है कि जेल में रहते हुए शिव कुमार ने कई और एग्जाम के पेपर को लीक करवाया है. बीपीएससी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड में नालंदा जिले का एमबीबीएस डॉक्टर शिव कुमार की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इसका खुलासा करने से पहले 68 दिनों की सघन जांच और गिरफ्तार 279 अभियुक्तों से पूछताछ की थी.

Advertisement

क्या था पूरा मामला?

चार जून को नीट यूजी परीक्षा का परिणाम सामने आने के बाद से ही अभ्यर्थ‍ियों में खलबली मची हुई है. रिजल्ट देखने के बाद 67 टॉपर्स और एक ही सेंटर से 8 टॉपर का नाम लिस्ट में देखने के बाद छात्रों को परीक्षा में धांधली का संदेह था. इसके बाद छात्रों ने सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर एनटीए के खिलाफ जांच की मांग उठाई. सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं और इस बीच कोर्ट के सामने एनटीए ने फैसला लिया कि वह ग्रेस मार्क्स वाले कैंडिडेट्स का दोबारा एग्जाम करवाएंगे. 23 जून को परीक्षा हुई और टॉपर 67 से घटकर 61 हो गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement