scorecardresearch
 
Advertisement

MP Board 10th Result 2025 Toppers LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं में 76.22% स्टूडेंट्स पास, 100% लाकर प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप

aajtak.in | भोपाल | 06 मई 2025, 1:31 PM IST

MP Board 10th Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, aajtak.in पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो चुका है.

Happy Girls Students Happy Girls Students

MP Board 10th Result 2025 LIVE Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 10 बजे 10वीं क्लास के नतीजे जारी किए. 10वीं में 76.22% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 12वीं में 74.48% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बार पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. पिछले 15 सालों में इस बार का परिणाम सबसे अच्छा रहा है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत अच्छा रहा है.

एपी बोर्ड 10वीं-12वीं टॉपर्स

इस साल 10वीं क्लास में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 100% यानी 500 में से 500 नंबर लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सतना कि प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 नंबर लाकर पहला स्थान हासिल किया है.

छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा, aajtak.in पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो चुका है.

एमपी 10वीं-12वीं का रिजल्ट कहां चेक करें?

यहां रोल नंबर डालकर चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025

यहां रोल नंबर डालकर चेक करें एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025

एमपी 10वीं-12वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?
रिजल्ट चेक करने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-  
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.  
स्टेप 2: होमपेज पर 'MP Board 10th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.  
स्टेप 3: रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा.  
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करके प्रिंटआउट ले लें.

 

बता दें कि इस साल करीब 16 लाख से ज्यादा छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित हुई थी.

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 2024
पिछले साल रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित हुआ था. 2024 में 10वीं का पास प्रतिशत 58.10% और 12वीं का 64.48% रहा था. इस साल भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है. छात्रों को सलाह है कि वे फर्जी खबरों से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें.

1:31 PM (6 महीने पहले)

MP Board 10th Result 2025: प्राइवेट स्कूल के छात्रों का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

पंजीकृत: 1,43,328
उपस्थित: 1,31,293
पास प्रतिशत: 28.70%
पास हुए विद्यार्थियों की संख्या: 37,653

फर्स्ट डिवीजन: 3,543
सेकेंड डिवीजन: 20,874
थर्ड डिवीजन: 13,236
फेल हुए विद्यार्थियों की संख्या: 93,511
 

11:27 AM (6 महीने पहले)

MP Board 10th Girls vs Boys Result 2025: लड़कियों ने मारी बाजी, देखें पास प्रतिशत

Posted by :- Aman Kumar

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत

  • पंजीकृत लड़कों की संख्या: 408884
  • उपस्थित लड़कों की संख्या: 405685
  • उत्तीर्ण लड़कों की संख्या: 296944
  • उत्तीर्ण प्रतिशत: 73.21%

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

  • पंजीकृत लड़कियों की संख्या: 401135
  • उपस्थित लड़कियों की संख्या: 399247
  • उत्तीर्ण लड़कों की संख्या: 316470
  • उत्तीर्ण प्रतिशत: 79.27%

यह भी पढ़ें: MP Board 10th Result 2025 Toppers List: ये हैं एमपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स, किसी के पूरे 500/500 तो किसी के 499 नंबर

11:19 AM (6 महीने पहले)

MP Board 10th Result 2025 LIVE: 10वीं में 79.27% लड़कियां हुईं पास

Posted by :- Aman Kumar

इस साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 401135 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 399247 लड़कियों ने परीक्षा दी और 316470 पास हुईं. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 79.27% रहा है.

10:41 AM (6 महीने पहले)

MP Board Toppers 2025: एमपी 10वीं बोर्ड टॉपर्स लिस्ट 2025

Posted by :- Aman Kumar

रैंक 1: प्रज्ञा जायसवाल (सतना)
रैंक 2: आयुष द्विवेदी (रीवा)
रैंक 3: शैजाह फातिमा (जबलपुर)
रैंक 4: मानसी साहू (सीधी)
रैंक 5: सुहानी प्रजापति (उज्जैन)

Advertisement
10:35 AM (6 महीने पहले)

MP Board 10th Result: इन जिलों के सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स पास

Posted by :- Aman Kumar

मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में नरसिंहपुर जिले ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया. यह जिला लगातार तीसरे साल नंबर-1 पर रहा है. वहीं मंडला जिला दूसरे स्थान पर है. हाईस्कूल में इन जिलों के सबसे ज्यादा छात्र पास हुए हैं.

10:33 AM (6 महीने पहले)

MP Board Result 2025 LIVE: 10वीं मेरिट लिस्ट में 144 लड़कियां शामिल

Posted by :- Aman Kumar

इस साल मध्य प्रदेश हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) के रिजल्ट में 212 की मेरिट सूची में कुल 144 लड़कियों ने जगह बनाई है.

10:23 AM (6 महीने पहले)

MP Board Result 2025: 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

Posted by :- Aman Kumar

एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा में सतना कि प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 नंबर लाकर पहला स्थान हासिल किया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

10:20 AM (6 महीने पहले)

MP Board 10th Result, Topper: 500/500 नंबर लाकर प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप

Posted by :- Aman Kumar

लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत अच्छा रहा है. इस साल 10वीं क्लास में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 100% यानी 500 में से 500 नंबर लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है.

10:12 AM (6 महीने पहले)

MP Board 10th Result 2025 Declared: सीएम डॉ. मोहन यादव ने जारी किए नतीजे

Posted by :- Aman Kumar

एमपी बोर्ड हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं के नतीजे घोषित किए.

Advertisement
10:01 AM (6 महीने पहले)

MP Board Result 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Aman Kumar

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है. मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में मुख्यंत्री डॉ. मोहन यादव नतीजे घोषित करेंगे.

9:58 AM (6 महीने पहले)

MP Board Result 2025 LIVE: मोबाइल कैसे चेक करें एमपी बोर्ड का रिजल्ट?

Posted by :- Aman Kumar

बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया है कि छात्र मोबाइल पर अपना बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं. छात्र, DigiLocker ऐप, MPBSE MOBILE App / MP Mobile App पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है.

 

 

9:52 AM (6 महीने पहले)

How to Check MP 10th Result 2025: यहां देखें आसान तरीका

Posted by :- Aman Kumar

रिजल्ट चेक करने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-  
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.  
स्टेप 2: होमपेज पर 'MP Board 10th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.  
स्टेप 3: रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करके प्रिंटआउट ले लें.

9:48 AM (6 महीने पहले)

MP Board 10th Result 2025 LIVE: फरवरी-मार्च में हुई थीं MP बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं

Posted by :- Aman Kumar

इस साल, MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एकल पाली में आयोजित की गई थी. परीक्षा हिंदी के पेपर से शुरू हुई और विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त हुई.

9:33 AM (6 महीने पहले)

MP Board 10th Result LIVE: एमपी बोर्ड ने कर दी ये जरूरी घोषणा

Posted by :- Aman Kumar

मध्य प्रदेश बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर देगा. बोर्ड रिजल्ट आज, 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से जारी किए जाएंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement