MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2025 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE), भोपाल जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
दरअसल, इस साल 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा के नतीजों का इंतजार है. 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 10वीं और 7 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है. 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक चली थीं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 का रिजल्ट लिंक यहां मिलेगा
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'MPBSE Class 10th High School Result 2025' या 'MPBSE Class 12th Inter Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स, यहां से 'MP Board Result Marksheet' की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा?
मध्य प्रदेश बोर्ड ने पिछले साल एमपी बोर्ड ने 24 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे. उम्मीद की जा रही है कि एमपी बोर्ड इस साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.