scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra HSC 12th Result 2025 Live: 91.88% पास, लड़कियां रहीं आगे, एक्टिव हुआ महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लिंक

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 मई 2025, 1:05 PM IST

How To Check Maharashtra Board 12th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सोमवार (5 मई 2025) को जारी कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने का लिंक भी एक्टिव हो चुका है. स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hscresult.mahahsscboard.in पर विजिट करें. इसके अलावा Aajtak.in पर भी छात्र एक क्लिक में अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

Maharashta Board 12th Result 2025 Maharashta Board 12th Result 2025

MSBSHSE Maharashtra Board HSC 12th Result 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव कर दिया गया है.

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.88% दर्ज किया गया है. इसके अलावा, महाराष्ट्र एचएससी 12वीं के परिणाम में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.58% रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.51% रहा है.

Aajtak.in पर मिलेगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट:

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, छात्र अपना परिणाम mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org, aajtak.in और results.digilocker.gov.in जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन देख सकते हैं. छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल Aajtak.in पर महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में छात्र आजतक की वेबसाइट पर भी एक क्लिक में अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया हुआ है.

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा

Aajtak.in पर महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'महाराष्ट्र बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' या 'महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

1:01 PM (7 महीने पहले)

Direct Link To Check Maharashtra Board 12th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा

12:40 PM (7 महीने पहले)

10 मिनट में एक्टिव हो जाएगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने का लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

result

12:30 PM (7 महीने पहले)

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और https://mahresult.nic.in/ पर चेक किया जा सकता है. इसके अलावा https://www.aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

12:29 PM (7 महीने पहले)

How To Check Maharashtra Board Result On Official Website: आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे अपना स्कोर कार्ड

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mahresult.nic.in/  पर जाएं. 

स्टेप 2: होमपेज पर आपको 'Maharashtra HSC Result 2025' लिंक मिल जाएगा, उसपर क्लिक करें. 

स्टेप 3: फिर अपना रोल नंबर या मांगे गए क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें. 

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्टेप 5: इसे चेक करके डाउनलोड भी कर सकेंगे और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

Advertisement
12:27 PM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 12th Result 2025: कुछ ही देर में एक्टिव होगा लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट का लिंक कुछ ही देर में Aajtak.in पर एक्टिव हो जाएगा. छात्रों को अपने परिणामों का कुछ देर ही इंतजार करना होगा.

12:06 PM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board Repeat Students Result 2025: दोबारा एग्जाम देने वाले इतने प्रतिशत छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

राज्य के नौ संभागीय बोर्डों की सभी शाखाओं से कुल 42,388 रिपीट छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 42,024 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 15,823 छात्र पास हुए, कुल पास प्रतिशत 37.65% रहा.

12:03 PM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 12th Result: Aajtak.in पर मिलेगा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट के बारे में जानकारी दी गई है. रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ रिजल्ट का लिंक Aajtak.in पर भी एक्टिव हो जाएगा, जहां से छात्र एक क्लिक में अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे.

12:01 PM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 12th Arts Result: इस साल सबसे कम रहा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 में आर्ट्स संकाय का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.52% दर्ज किया गया है. पिछले वर्षों की तुलना में इस साल आर्ट्स का रिजल्ट थोड़ा कम रहा है. अगर बीते वर्षों के आंकड़ों पर नज़र डालें, तो 2022 में 90.51%, 2023 में 84.05%, और 2024 में 85.88% छात्र सफल हुए थे. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि 2025 में आर्ट्स संकाय का पास प्रतिशत पिछले तीन वर्षों की तुलना में सबसे कम रहा है.

11:59 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 12th Science Result: पिछले चार सालों में सुधरा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले चार सालों में साइंस स्ट्रीम के पास प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है. 2022 में पास प्रतिशत 98.30% रहा था. हालांकि, उसके बाद गिरावट देखी गई और 2023 में पासिंग प्रतिशत गिरकर 96.09% रह गया. 2024 में पास प्रतिशत बढ़कर 97.82% हुआ. इस साल पासिंग प्रतिशत 97.35% दर्ज किया गया है.

Advertisement
11:57 AM (7 महीने पहले)

स्ट्रीम वाइज ऐसा रहा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, MSBSHSE 12वीं के नतीजों में साइंस स्ट्रीम में 97.35 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 92.38% और आर्ट्स स्ट्रीम में 80.52% छात्र पास हुए हैं. वोकेशनल स्ट्रीम में 83.26% छात्र पास हुए हैं.

11:52 AM (7 महीने पहले)

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

इस वर्ष, महाराष्ट्र एचएससी 12वीं के परिणाम में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.58% रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.51% रहा है.

11:52 AM (7 महीने पहले)

इस साल कुल 91.88 प्रतिशत छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.88% दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र बोर्ड के परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक दोपहर 1 बजे सक्रिय किया जाएगा.

11:49 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra HSC Result 2025: पुणे, नागपुर, संभाजीनगर, मुंबई...महाराष्ट्र के इन शहरों का ऐसा रहा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस साल पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण समेत राज्य के नौ संभागीय बोर्डों से कुल 14,27,085 नियमित छात्रों ने विज्ञान, कला, वाणिज्य, व्यावसायिक पाठ्यक्रम और आईटीआई शाखाओं के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से 14,17,969 छात्र महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए और 13,02,873 छात्र पास हुए है. जिससे पास प्रतिशत 91.88% रहा है.

11:47 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 12th Result Out: प्राइवेट छात्रों का पास प्रतिशत 83.73 % रहा

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजों में निजी उम्मीदवारों का कुल पास प्रतिशत 83.73% दर्ज किया गया है. निजी उम्मीदवारों के रूप में पंजीकृत कुल छात्रों की संख्या 36,133 थी, जिनमें से 35,697 परीक्षा में शामिल हुए और 29,892 छात्र पास हुए है.

Advertisement
11:45 AM (7 महीने पहले)

36 विषयों में 100 प्रतिशत पास हुआ स्टूडेंट्स

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बोर्ड अधिकारियों ने घोषित कर दिया है. इस साल कुल 154 विषयों में से 37 विषयों में 100% पास प्रतिशत रहा है.

11:37 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 12th Result Live Updates

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट का लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव किया जाएगा.  1 बजे के बाद परिणाम mahresult.nic.in के साथ-साथ Aajtak.in पर भी उपलब्ध होंगे. 

 

 

11:30 AM (7 महीने पहले)

कितना रहा पास प्रतिशत

Posted by :- Mohit

रिपोर्ट्स के अनुसार, साइंस में 97.35%, आर्ट्स में 80.53%, कॉमर्स में 92.68% छात्र पास हो गए हैं. वहीं वॉकेशनल में 83.3 फीसदी छात्र पास हो गए हैं. 

11:29 AM (7 महीने पहले)

HSC Result 2025 घोषित

Posted by :- Mohit

महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 

11:09 AM (7 महीने पहले)

यहां देखना होगा अपना रिजल्ट

Posted by :- Mohit

आप aajtak.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Maharashtra HSC Result 2025 देखने के लिए यहां रोल नंबर दर्ज करें

Advertisement
11:05 AM (7 महीने पहले)

MSBSHSE HSC Result Pass Percentage

Posted by :- Mohit

Maharashtra HSC Result 2025 का करीब 14 लाख उम्मीदवारों को इंतजार है, जो 1 बजे खत्म हो जाएगा. साल 2024 में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा था. पिछले साल 95.44 फीसदी लड़कियों ने सफलता हासिल की थी, जबकि 91.60 फीसदी छात्र पास हुए थे.

10:49 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 12th Result 2025: इस साल 15 लाख छात्रों ने दी है महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल करीब 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गईं. परीक्षा दे चुके छात्रों को बेसब्री से अपना रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म होने वाला है.

10:07 AM (7 महीने पहले)
9:55 AM (7 महीने पहले)

पिछले कुछ सालों में कब-कब जारी हुआ था महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल एसएससी बोर्ड रिजल्ट 27 मई 2024 को जारी किया गया था. साल 2019 में 08 जून, 2020 में 29 जुलाई, 2021 में 16 जुलाई, 2022 में 17 जून और 2023 में 02 जून को महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट जारी किया गया था. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए इस लाइव ब्लॉ़ग पर नजर बनाए रखें.

9:48 AM (7 महीने पहले)

mahresult.nic.in, Maharashtra HSC Result 2025 Live: रिजल्ट जारी होने के बाद कब मिलेगा ऑरिजनल मार्कशीट?

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को अपनी स्कोरकार्ड की जाँच करनी चाहिए. मूल मार्कशीट स्कूल से कुछ दिनों बाद मिलेगी. अगर नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, तो जून 2025 में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. फेल होने वाले छात्र जुलाई 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं. छात्रों को सलाह है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें और फर्जी खबरों से बचें. रिजल्ट के बाद अपनी भविष्य की योजनाएं तैयार करें.

Advertisement
9:42 AM (7 महीने पहले)

How To Check Maharashtra Board 12th Result On Aajtak.in 

Posted by :- Pallavi Pathak

Aajtak.in पर महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'महाराष्ट्र बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' या 'महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

9:30 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra HSC Result: Aajtak.in पर मिलेगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, Aajtak.in भी आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ रिजल्ट होस्ट कर रहा है. रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है, जिसके कारण वेबसाइट क्रैश होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में छात्र और अभिभावक घबराएं नहीं, वे Aajtak.in की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम आसानी से देख सकेंगे.
 

9:18 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra HSC 12th Result 2025: Whatsapp पर कैसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak
  • अगर महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट परिणाम घोषित होने के समय न खुले, तो भी आप अपने मोबाइल फोन पर SMS से एचएससी रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. इसके लिए न तो स्मार्टफोन की जरूरत है, न इंटरनेट की. 
  • मोबाइल के मैसेज बॉक्स में राइट मैसेज में जाएं.
  • टाइप करें- MAHHSCSeat Number
  • उदाहरण के लिए- मान लीजिए आपका सीट नंबर 098765 है, तो मैसेज ऐसे लिखें- MAHHSC098657
  • इसे 57766 पर भेज दें। वापस उसी फोन पर एक एसएमएस रिसीव होगा जिसमें आपके रिजल्ट की जानकारी होगी
9:14 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra HSC 12th Result: आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

 

  • महाराष्ट्र बोर्ड के आधिकारिक परिणाम पोर्टल hscresult.mahahsscboard.in पर जाएं
  • SSC/ HSC परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • महाराष्ट्र 10वीं/12वीं रोल नंबर और मां के पहले नाम का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • महाराष्ट्र बोर्ड परिणाम 2025 आपको दिख जाएगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड कर आप प्रिंट कर लें.
9:10 AM (7 महीने पहले)

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताई गई वेबाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-

  • mahresult.nic.in
  • mahahsscboard.in
  • Aajtak.in
  • results.digilocker.gov.in
Advertisement
9:02 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra HSC Result 2025: दोपहर 1 बजे जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

MAH 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 5 मई, 2025 को दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे, जबकि महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड के परिणाम 15 मई, 2025 तक जारी किए जाएंगे. 

9:01 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra 12th Result 2025: पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर परिणाम घोषित किए जाएंगे. लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल- रोल नंबर और मां का पहला नाम नाम डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

9:00 AM (7 महीने पहले)

Maharashtra Board 12th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) 5 मई, 2025 को दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड HSC 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा.

Advertisement
Advertisement