scorecardresearch
 
Advertisement

JAC 10th Result 2025 Live: आजतक पर एक्टिव हुआ लिंक, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें रिजल्ट

आकाश कुमार | रांची | 27 मई 2025, 1:04 PM IST

Jharkhand Board 10th Result 2025 Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद परीक्षा के रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

Jharkhand Board 10th Result LIVE Jharkhand Board 10th Result LIVE

Jharkhand Board 10th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 27 मई को कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल परीक्षा में 91.71% परीक्षार्थी पास हुए हैं. नतीजे जारी होने के बाद वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है, जहां से परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आजतक की वेबसाइट पर भी परीक्षा के रिजल्ट अपलोड कर दिए गए हैं और आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

इस साल परीक्षा में हजारीबाग की रहने वाली गीतांजली ने पहला स्थान हासिल किया है, उन्होंने कक्षा 10वीं में 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं. झारखंड बोर्ड के आधिकारिक बयान के अनुसार, जेएसी मैट्रिक 2025 के नतीजे रांची के जेएसी ऑडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाने थे और बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं. घोषणा के बाद, छात्र दोपहर 12:30 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइटों से अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे.

Jharkhand Board 10th Result 2025 यहां रोल नंबर डालकर चेक करें रिजल्ट

Aajtak.in पर भी मिलेगा झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.  इसके अलावा Aajtak.in पर भी चेक कर सकते हैं. छात्रों की सहूलियत के लिए Aajtal.in हर साल की तरह इस साल भी झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे होस्ट कर रहा है. रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स Aajtak की वेबसाइट पर एक क्लिक में अपना स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे.

How To Check Jharkhand Board 10th Result 2025:

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'झारखंड बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

8 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस बार करीब 8 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल बोर्ड की तरफ से परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल में जारी किए गए थे.  साल 2014 में 10वीं के रिजल्ट 19 अप्रैल और 12वीं के रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किए कर दिए गए थे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.

 इसके अलावा Aajtak.in पर भी चेक कर सकते हैं. इस बार करीब 8 लाख छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है. जिसमें करीब 4.5 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है.  इस बार करीब 8 लाख छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है. जिसमें करीब 4.5 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है. 

1:04 PM (6 महीने पहले)
12:58 PM (6 महीने पहले)

लिंक हुआ एक्टिव

Posted by :- Mohit

आजतक की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो गया है, जहां से आप रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


JAC 10th Result

12:49 PM (6 महीने पहले)

ये रही टॉपर्स लिस्ट

Posted by :- Mohit

यहां देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट...

JAC Toppers LIst

12:45 PM (6 महीने पहले)

किसने किया टॉप?

Posted by :- Mohit

अगर टॉपर्स की बात करें तो इस साल हजारीबाग की गीतांजली ने पहला स्थान हासिल किया है. पहला स्थान हासिल करने वाली गीतांजली ने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं. 
JAC Toppers LIst

Advertisement
12:43 PM (6 महीने पहले)

वेबसाइट खुलने में हो रही है दिक्कत

Posted by :- Mohit

अभी परीक्षार्थियों को रिजल्ट देखने में मुश्किल हो रही है. इसके लिए आपको रिजल्ट देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. 

12:42 PM (6 महीने पहले)

कुछ ही मिनटों में आएगा रिजल्ट

Posted by :- Mohit

आजतक की वेबसाइट पर कुछ ही मिनटों में रिजल्ट मिल जाएगा, जहां आप अपनी मार्कशीट देख सकते हैं. 

12:15 PM (6 महीने पहले)

2024 में कैसा रहा था रिजल्ट?

Posted by :- Mohit

बता दें कि पिछले साल 2024 में जैक बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 90.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. मैट्रिक में 54.20 फीसदी फर्स्ट, 40.63 फीसदी सेकेंड और 5.17 फीसदी थर्ड डिविजन से विद्यार्थी पास हुए थे. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी और 91% लड़कियां सफल हुई थी जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 89.70 था.

12:05 PM (6 महीने पहले)

टॉप पर रहे ये जिले

Posted by :- Mohit

कोडरमा
पाकुड़
जामताड़ा
लातेहार
साहिबगंज

12:04 PM (6 महीने पहले)

पिछले साल से बेहतर रहा है रिजल्ट

Posted by :- Mohit

पिछले साल 2024 में 90.40% परीक्षार्थी झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे, जबकि इस बार 91.71 परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस बार 1.31% रिजल्ट में बढ़ोतरी हुई है. 
 

Advertisement
12:01 PM (6 महीने पहले)

आजतक पर देख सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Mohit

आप 12.30 बजे आजतक की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर डालकर सीधे रिजल्ट देख सकते हैं.

यहां रोल नंबर डालकर चेक करें रिजल्ट

 

12:00 PM (6 महीने पहले)

Posted by :- Mohit

पूरे राज्य में इस बार भी छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है.

11:59 AM (6 महीने पहले)

डिविजन के हिसाब से कैसा रहा रिजल्ट?

Posted by :- Mohit

202140-  फर्स्ट डिविजन
157294-  सेकेंड डिविजन
17521- थर्ड डिविजन

11:57 AM (6 महीने पहले)

कितने बच्चे हुए पास

Posted by :- Mohit

बता दें कि कुल परीक्षार्थी 433944 थे, जिनमें 431488 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें 395755 पास हुए हैं. 

11:54 AM (6 महीने पहले)

91.71 फीसदी हुए पास

Posted by :- Mohit

झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.71% परीक्षार्थी पास हुए हैं. 

Advertisement
11:50 AM (6 महीने पहले)

कौनसी हैं आधिकारिक वेबसाइट

Posted by :- Mohit

जैक ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो वेबसाइट https://jacresults.com और https://results.digilocker.gov.in जारी किया है. जिसके माध्यम से रिजल्ट देखा जा सकता है.

11:50 AM (6 महीने पहले)

ऑफिशियल ऐलान

Posted by :- Mohit

रांची में जैक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रिजल्ट जारी किया.  जैक के वेबसाइट पर परीक्षार्थी 12:30 बजे के बाद रिजल्ट  देख सकते हैं.

11:49 AM (6 महीने पहले)

कितने बजे अपलोड होंगे रिजल्ट

Posted by :- Mohit

रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के बाद अब वेबसाइट पर नतीजे अपलोड किए जाएंगे.  आप आजतक की वेबसाइट पर अपने रिजल्ट देख सकेंगे. बताया जा रहा है कि साढ़े 12 बजे बाद आप अपने नतीजे देख सकेंगे.

11:48 AM (6 महीने पहले)

कब देख पाएंगे रिजल्ट?

Posted by :- Mohit

काउंसिल की ओर से नतीजे जारी कर दिए गए हैं और परीक्षार्थी कुछ देर बाद अपने रिजल्ट देख सकेंगे. 

11:47 AM (6 महीने पहले)

नतीजे जारी

Posted by :- Mohit

जेएसी की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 

Advertisement
11:40 AM (6 महीने पहले)

अधिकारी पहुंचे

Posted by :- Mohit

प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अधिकारी पहुंच गए हैं. 

JAC 10th Result

11:39 AM (6 महीने पहले)

वेबसाइट खोलने में हो रही है मुश्किल

Posted by :- Mohit

झारखंड बोर्ड की वेबसाइट खुलने में दिक्कत आ रही है. अगर आपको आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में मुश्किल हो रही है तो आप आजतक की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

11:28 AM (6 महीने पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू

Posted by :- Mohit

JAC 10th Result

11:25 AM (6 महीने पहले)

कितने बजे अपलोड होंगे रिजल्ट?

Posted by :- Mohit

बता दें कि 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नतीजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि बोर्ड के रिजल्ट करीब 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. 

11:09 AM (6 महीने पहले)

कौन जारी करेगा नतीजे?

Posted by :- Mohit

रिजल्ट की घोषणा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्री रामदास सोरेन और स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव भी वहां मौजूद रहेंगे. 

Advertisement
11:07 AM (6 महीने पहले)

कुछ ही देर का और इंतजार

Posted by :- Mohit

प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू होने के बाद कार्यक्रम में नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही आजतक की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

रिजल्ट देखने के लिए यहां रोल नंबर दर्ज करें

11:04 AM (6 महीने पहले)

शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Mohit

झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आज 11.30 बजे जेएसी ऑफिस के प्रेक्षागृह में माध्यमिक परीक्षा-2025 का परीक्षाफल प्रकाशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में साल 2025 के माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. 

10:34 AM (6 महीने पहले)

12:30 बजे एक्टिव होगा रिजल्ट चेक करने का लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11:30 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी लेकिन स्टूडेंट्स 12:30 बजे आधिकारिक वेबसाइट से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का लिंक 12:30 बजे के आसपास एक्टिव किया जाएगा.

10:28 AM (6 महीने पहले)

JAC 10th 2025: रद्द करनी पड़ी थीं इन विषयों की परीक्षाएं

Posted by :- Pallavi Pathak

जेएसी को कक्षा 10वीं के विज्ञान और हिंदी के पेपर फिर से आयोजित करने पड़े थे. कथित तौर पर पेपर लीक होने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेएसी कक्षा 10वीं के हिंदी और विज्ञान की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं. 

10:19 AM (6 महीने पहले)

Steps To Check JAC Board Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in पर लॉग इन करें.
Step 2: 'Education' सेक्शन पर जाकर  के अंतर्गत झारखंड शैक्षणिक परिषद का चयन करें. 
Step 3:अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करें.
Step 4: डिजिटल मार्कशीट को सुरक्षित रूप से अपने डिवाइस पर डाउनलोड करें. 

Advertisement
10:18 AM (6 महीने पहले)

Digilocker पर भी मिलेगा झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

Digilocker की मदद से चेक कर सकेंगे अपना परिणाम रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश की वजह से अगर आप परिणाम ना देख पाए तो वेब पोर्टल की जगह डिजीलॉकर सेवा का उपयोग कर सकते हैं. 

10:07 AM (6 महीने पहले)

JAC Jharkhand Board 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

एक बार जारी होने के बाद, जेएसी के छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac jacexamportal.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे.

10:03 AM (6 महीने पहले)

Jharkhand Result 2025: 8 लाख छात्रों को परीक्षा का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

इस बार करीब 8 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल बोर्ड की तरफ से परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल में जारी किए गए थे. 

9:56 AM (6 महीने पहले)

JAC 10th Result 2025 Direct Link: यहां क्लिक में मिलेगा स्कोरकार्ड

Posted by :- Pallavi Pathak

Direct Link To Check Jharkhand Board 10th Result 2025

9:55 AM (6 महीने पहले)

How To Check JAC 10th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'झारखंड बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

Advertisement
9:54 AM (6 महीने पहले)

JAC 10th Result 2025: यहां चेक कर सकेंगे 10वीं के नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सहूलियत के लिए हर साल की तरह इस साल भी आजतक झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. छात्र सीधा आजतक.इन की वेबसाइट पर एक क्लिक में चेक कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को Aajtak.in के रिजल्ट पेज पर जाना होगा. इसके अलावा डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी तुरंत 10वीं का स्कोरकार्ड देखा जा सकेगा.

9:49 AM (6 महीने पहले)

Jharkhand Board 10th Result 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होंगे नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

परीक्षा के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे. कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन और विभाग के सचिव करेंगे. 

9:48 AM (6 महीने पहले)

JAC 10th Result: 11:30 बजे जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज सुबह 11.30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट आने में बस कुछ ही देर का समय बचा है.

 

 

Advertisement
Advertisement