डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (DHE) ने degree +3 एडमिशन के लिए दूसरी सेलेक्शन लिस्ट आज जारी कर दी है. दरअसल यह लिस्ट 7 जुलाई को जारी होने वाली है. एडमिशन 13 जुलाई से 14 जुलाई तक होगा और तीसरी सूची 18 जुलाई को जारी की जाएगी.
Bihar Board Class 12 Exam 2018 रजिस्ट्रेशन शुरू, biharboard.ac.in से डाउनलोड करें फॉर्म
रिपोर्ट के अनुसार 1.57 लाख कैंडिडेट्स को पहले सेलेक्शन सूची में स्थान मिला है. वहीं करीब 2,34,893 छात्रों ने विभिन्न स्ट्रीम में एडमिशन के लिए एप्लाई किया था.
हेवी ट्रेफिक होने के कारण वेबसाइट धीमा चल रहा है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जा रही है कि वो थोड़ी देर बाद ही अपना रिजल्ट देखें.
बता दें कि 30 जुनियर SAMS Nodal Colleges और 28 Degree SAMS Nodal Colleges हैं.DU admissions: अब सिर्फ 15,000 सीट्स खाली, चौथी लिस्ट आज होगी जारी
रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
- ऑफिशियल वेबसाइ पर जाएं
- होमपेज पर मौजूद DHE Odisha +3 result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
- यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.