BSEB 10th, 12th Compartment Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार कम्पार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने BSEB कार्यालय, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना के मुख्य भवन के सभागार से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित किए. परीक्षा आयोजित होने के बाद बोर्ड द्वारा कम्पार्टमेंट परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई थी. छात्र अब BSEB मैट्रिक और इंटर के परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
BSEB 10th, 12th Compartment Result 2025: ऐसे चेक करें कम्पार्टमेंट रिजल्ट
स्टेप 1: BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग-इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
बीएसईबी मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा में 52,552 छात्र शामिल हुए, जिनमें से कुल 17,309 छात्र - 7,584 छात्र और 9,725 छात्राएं पास हुईं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 32.93 प्रतिशत है. बीएसईबी मैट्रिक 2025 कम्पार्टमेंट परीक्षा राज्य भर के 141 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
वहीं बीएसईबी इंटर विशेष परीक्षा में 6,624 (3,964 छात्र और 2,660 छात्राएं) छात्र शामिल हुए, जिनमें से 3,664 छात्र - 2,087 छात्र और 1,577 छात्राएं - पास हुए. बिहार बोर्ड कक्षा 12 की विशेष परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 55.31 प्रतिशत है. बीएसईबी इंटर विशेष परीक्षा परिणाम में 1,206 छात्र प्रथम श्रेणी में, 1,645 छात्र द्वितीय श्रेणी में तथा 603 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.