scorecardresearch
 

UP Police Recruitment Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल समेत 5805 पदों का रिजल्ट जारी

UP Police Recruitment Result: उत्तर प्रदेश कारागार में 3012 पद पर पुरुष और 626 जेल वार्डर महिला पद, 2065 फायरमैन और 102 आरक्षी घुड़सवार पुलिस के लिए ये परीक्षा आयोजित हुई थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संयुक्त सूची उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिश‍ियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखें
  • जेल वार्डर के पदों पर चयनित 626 महिला अभ्यर्थियों की मेरिट वाइज सूची भी जारी की गई

UP Police Recruitment Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने घोषित किया 5805 पदों पर भर्ती परीक्षा के परिणाम आज घोष‍ित कर दिया गया. उत्तर प्रदेश कारागार में 3012 पद पर  पुरुष और 626 जेल वार्डर महिला पद, 2065 फायरमैन और 102 आरक्षी घुड़सवार पुलिस के लिए ये परीक्षा आयोजित हुई थी.  

ये परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को हुई थी, इसके बाद  12 से 26 मार्च तक फिजिकल टेस्ट हुआ था. सभी परीक्षाओं के पास करने के बाद भर्ती बोर्ड ने लिस्ट जारी कर दी. बता दें कि  2017 से अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 1,43,581 अभ्यर्थियों का विभिन्न परीक्षाओं से सेलेक्शन कर चुका है. अभी 13800 पदों पर भर्ती बोर्ड की भर्ती प्रक्रिया जारी है. 

वर्ष 2018 में जेल वार्डर (पुरुष) के 3012, जेल वार्डर (महिला) के 626, फायरमैन (पुरुष) के 2065 और आरक्षी घुड़सवाल पुलिस के 102 कुल 5805 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसमें से 6,83,190 आवेदन प्राप्त हुए थे. फिर 19 दिसंबर 2020 और 20 दिसंबर 2020 को इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई. मार्च में शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन हुआ. पीएसटी व पीईटी में सफल उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के नॉर्मलाइज्ड मार्क्स के आधार पर मेरिट जारी की गई है. 

Advertisement

पुरुष जेल वार्डर, फायरमैन एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर चयनित 5179 पुरुष अभ्यर्थियों की संयुक्त सूची उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिश‍ियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है. इसी तरह जेल वार्डर के पदों पर चयनित 626 महिला अभ्यर्थियों की मेरिट वाइज सूची भी जारी की गई है. 

 

Advertisement
Advertisement