Sarkari Result, UKPSC District Police Result 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जिला पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तराखंड पुलिस विभाग के तहत कॉन्स्टेबल कैडर की जिला पुलिस (पुरुष), पीएसी/आईआरबी पुरुष और फायरमैन (पुरुष/महिला) परीक्षा -2021 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग (यूकेपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UKPSC Police Result) चेक कर सकते हैं.
उत्तराखंड यूकेपीएससी जिला पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित किया गया था. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UKPSC District Police Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में, 'UKPSC District Police Result 2021' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उत्तराखंड जिला पुलिस रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 4: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UKPSC District Police Result 2021: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
पीएसटी में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 27 फरवरी, 2023 से शुरू होगा. रोल नंबर वाइज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल 17 फरवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड जिला पुलिस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर, 2021 को शुरू हुई थी और 3 जनवरी, 2022 को समाप्त हुई थी. लिखित परीक्षा जून 2022 में आयोजित की गई थी. यह भर्ती अभियान संगठन में कुल 3042 पदों को भरेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.