Maharashtra Board Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में 94.22% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें पुणे में 93.61%, नागपुर में 96.52%, औरंगाबाद में 94.97%, मुंबई में 90.91%, कोल्हापुर में 95.07%, अमरावती में 96.34 %, नासिक में
95.03%, लातूर में 95.25% और कोकण डिविजन में 97.21% प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. मार्क्सशीट डाउनलोड करने के लिए लिंक आजतक बोर्ड रिजल्ट पर एक्टिव है. वहीं, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस Direct Link के जरिए aajtak.in पर देखें महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट
ऐसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट
-आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर एसएससी/एचएससी रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर रिजल्ट का पेज खुल जाएगा.
-रोल नंबर एवं जरूरी जानकारियां भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर महाराष्ट्र बोर्ड परिणाम दिखेगा.
14 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म
14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसमें 8.17 लाख लड़के और 6.68 लाख लड़कियां हैं. महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. बता दें कि पिछले साल 99 फीसदी पास पर्सेंटेज रहा था. छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक सफलता हासिल की थी. 99.73 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं, जबकि 99.54 फीसदी छात्र पास हुए थे.