Maharashtra Board HSC Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) आज दोपहर 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. लाखों स्टूडेंट्स को बोर्ड के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इन छात्रों के लिए aajtak.in इस बार बोर्ड के रिजल्ट होस्ट कर रहा है. महाराष्ट्र 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in के साथ-साथ आजतक बोर्ड रिजल्ट पर भी देखे जा सकेंगे.
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है कि परिणाम आज (8 जून) घोषित किए जाएंगे. एक वीडियो संदेश में, मंत्री ने बताया कि परिणाम 8 जून को आएंगे. बोर्ड परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार भी नतीजे दोपहर एक बजे जारी किए जाएंगे.
इस Direct Link के जरिए aajtak.in पर देखें महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट
How to Check Maharashtra 12th Result 2022
- महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले aajtak.in के बोर्ड रिजल्ट पेज जाएं.
- यहां आपको महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
- अपना रोल नंबर व अन्य जानकारियां डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. पिछले साल 99 फीसदी पास पर्सेंटेज रहा था. छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक सफलता हासिल की थी. 99.73 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं, जबकि 99.54 फीसदी छात्र पास हुए थे. इसके अलावा, कोंकण डिविजन का रिजल्ट सबसे अधिक 99.91 फीसदी रहा था. औरंगाबाद डिविजन में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.