scorecardresearch
 

Kerala LSS, USS Result 2020: रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

केरल परीक्षा भवन ने आज LSS और USS परिणाम 2020 की घोषणा कर दी है. लोअर सेकंड स्कॉलरशिप (LSS) और उच्च माध्यमिक छात्रवृत्ति (USS) परीक्षा कक्षा चौथी और 7वीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Kerala LSS, USS scholarship result 2020: केरल परीक्षा भवन ने आज LSS और USS परिणाम 2020 की घोषणा कर दी है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज LSS, USS परिणाम की घोषणा की. छात्र अपना परिणाम bpkerala.in या keralapareekshabhavan.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

लोअर सेकंड स्कॉलरशिप (LSS) और उच्च माध्यमिक छात्रवृत्ति (USS) परीक्षा कक्षा चौथी और 7वीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है.

केरल ने बुधवार को प्लस टू और VHSE (वोकेशनल) परीक्षा परिणाम घोषित किए थे, कुल 85.13% छात्रों ने केरल प्लस टू की परीक्षा पास की है, जबकि 81.8% छात्रों ने VHSE परीक्षा पास की है. अर्नाकुलम जिला प्लस दो परीक्षा में 89% के साथ सभी जिलों में टॉप पर रहा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

LSS, USS Results 2020: कैसे करें चेक रिजल्ट

स्टेप - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpekerala.in., keralapareekshabhavan.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब LSS, USS Results लिंक पर क्लिक करें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- सबमिट करें.

Advertisement
Advertisement