scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

3 भाषाएं- 3 डिग्रियां, ये हैं SSC के नये चेयरमैन IAS बृजराज की खूबियां

3 भाषाएं- 3 डिग्रियां, ये हैं SSC के नये चेयरमैन IAS बृजराज की खूबियां
  • 1/5
जम्मू-कश्मीर कैडर के 1984 बैच के IAS अधिकारी बृजराज शर्मा को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है. आइए जानें, जम्मू कश्मीर कैडर के आईएएस बृजराज शर्मा के बारे में, कहां से की है पढ़ाई और अब क्या होगी जिम्मेदारी.

फोटो: बृजराज शर्मा
3 भाषाएं- 3 डिग्रियां, ये हैं SSC के नये चेयरमैन IAS बृजराज की खूबियां
  • 2/5
बृजराज शर्मा का जन्म 27 अप्रैल 1960 को हुआ था. उनका गृह निवास जम्मू-कश्मीर है. 1884 बैच के आईएएस बृजराज शर्मा का डायरेक्ट रिक्रूटमेंट हुआ था. बता दें कि उन्हें तीन भाषाओं का अच्छा ज्ञान है. वो अंग्रेजी, हिंदी के अलावा पंजाबी भाषा भी बोलना जानते हैं.

फाइल फोटो: बीते साल एसएससी पेपर लीक को लेकर हुआ था प्रदर्शन
3 भाषाएं- 3 डिग्रियां, ये हैं SSC के नये चेयरमैन IAS बृजराज की खूबियां
  • 3/5
अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो बृजराज शर्मा ने आईएएस करने से पहले ही राजनीति विज्ञान में परास्नातक किया है. इसके अलावा उन्होंने एलएलबी की डिग्री भी ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की डिग्री भी ली है.

फाइल फोटो: बीते साल एसएससी पेपर लीक को लेकर हुआ था प्रदर्शन

Advertisement
3 भाषाएं- 3 डिग्रियां, ये हैं SSC के नये चेयरमैन IAS बृजराज की खूबियां
  • 4/5
इससे पहले गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी असीम खुराना एसएससी के चेयरमैन थे. पिछले साल वो कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) में पेपर लीक और भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर काफी चर्चा में रहे थे.

फाइल फोटो: बीते साल एसएससी पेपर लीक को लेकर हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी
Image Credit: Social Media
3 भाषाएं- 3 डिग्रियां, ये हैं SSC के नये चेयरमैन IAS बृजराज की खूबियां
  • 5/5
विवादों में रहा एसएससी, चुनौतीपूर्ण होगा काम

SSC पेपर लीक के आरोप के बाद पूरे देश में बड़ी संख्या में प्रदर्शन हुए. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित छात्रों ने असीम खुराना को पद से हटाने की मांग की थी. 31 मार्च 2018 को संसद मार्ग पर युवा-हल्लाबोल नाम से धरने का आयोजन हुआ था जिसमें छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज भी हुआ था. इससे पहले हज़ारों छात्रों ने लगातार 18 दिन रात तक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एसएससी मुख्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन किया था.

फाइल फोटो: बीते साल एसएससी पेपर लीक को लेकर हुए प्रदर्शन में लाठीचार्ज के दौरान घायल युवक
Image Credit: Social Media
Advertisement
Advertisement