ऑस्ट्रेलियन डॉलर
ऑस्ट्रेलियन डॉलर में भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की फोटो दर्ज है. 1910 में आस्ट्रेलियाई पाउंड के रूप में शुरू इस मुद्रा की कीमत ब्रिटेन के पाउंड स्टर्लिंग से आधिकारिक रूप से अलग है. गैर आधिकारिक रूप से ये बोत्सवाना, कंबोडिया, गाम्बिया, न्यू कैलेडोनिया (फ्रांस) और जिम्बाब्वे में भी चलता है. यहां के कई नोटों पर महारानी एलिजाबेथ II की फोटो लगी है.