उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, 'मेरा जीवन साधारण रहा है. वो दुनिया आज की दुनिया के मुकाबले काफी बेहतर थी. बचपन में मेरा एक मामूली था घर था. जिसे किराए पर भी लगाया गया था. मैं और मेरा परिवार जमीन पर ही सोते थे. उन्होंने बताया हमारे पास फ्रिज नहीं था. दूसरे घरों में रेफ्रिज़रेटर थे, लेकिन बाद में हमारे यहां रेफ्रिजरेटर आया जो मेरे और परिवार के लिए बहुत बड़ी बात थी.'