लोगों के प्रतिरोध को देखते हुए ब्रिटिश शासन भड़क गया था. अमृतसर में तो जनरल डायर ने हजारों लोगों की भीड़ पर गोलियां चलवा दी थीं, जिसमें बताया जाता है कि करीब 400 लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस हत्याकांड के बाद देश में आजादी का आंदोलन तेज हो गया था, गांधी जी का इसको पूरा श्रेय जाता है.
Photo: Lord Listowel, Secretary of State for Burma, at Government House, New Delhi.
Image Credit: GettyImages