सालों साल की गुलामी के बाद देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली. ये आजादी किसी का दिया हुआ तोहफा नहीं थी, बल्कि ये हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी से हमें मिली. पूरे देश से स्वतंत्रता आंदोलन की उठी लपटों ने गोरों को यहां से भागने पर मजबूर कर दिया. आइए आज इन शहरों की एक झांकी यहां देखते हैं और महसूस करते हैं उस दौर को जब हम आप इस जंग में शामिल नहीं थे. यहां देखें आजादी से पहले कैसे दिखते थे हमारे राज्य और शहर. इनमें बिहार और दिल्ली से लेकर पाकिस्तान में गए पेशावर, लाहौर, कलकत्ता और कराची आदि शहर शामिल हैं.
Image Credit: GettyImages