अंजलि की इस सलाह ने सुंदर को बनाया गूगल का सीईओ
वो साल 2011 था जब सुंदर पिचाई को ट्विटर से नौकरी का ऑफर आया था. उस समय सुंदर को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें और क्या नहीं. तभी अंजलि ने उन्हें गूगल न छोड़ने की सलाह दी थी. जिसके बाद 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया.