scorecardresearch
 

भयंकर ठंड और कोहरे में यूपी पुलिस भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवा, 27 दिसंबर से होंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए भयंकर ठंड और कोहरे में भी दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर निराश युवआों की सरकार से मांग है कि जनरल कैटेगरी के लिए आयु सीमा बढ़ा दी जाए.

Advertisement
X
Police Recruitment
Police Recruitment

उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होते ही उम्मदीवारों ने जी-जान लगाकर तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीदवारों में जुनून देखने को मिल रहा है. भयंकर ठंड और कोहरे में भी युवा ग्राउंड में दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. आवेदन के नोटिफिकेशन के अनुसार, 10वीं पास या अनुसूचित जाति के 8वीं पास उम्मदीवार बिना किसी परीक्षा के सिर्फ फिजिकल टेस्ट देकर कॉन्स्टेबल पद के लिए भर्ती हो सकते हैं. यही कारण है कि सर्दी और कोहरे को मात देते हुए सभी अभियर्थी फिजिकल की तैयारी में जुटे हुए हैं.

पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन से नाराज युवा

UPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. हालांकि कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो इस नोटिफिकेशन से निराश हैं. दरअसल, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 5 साल बाद आवेदन मांगे गए हैं, ऐसे में जो लोग सालों से तैयारी कर रहे हैं वह अब ओवरएज हो चुके हैं. उनकी सरकार से मांग है कि उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए. बता दें कि इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल के कम लेकिन 22 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

अन्य जातियों के लिए उम्र में छूट 

इस भर्ती प्रक्रिया में अन्य जातियों के लिए छूट दी गई है, लेकिन समान वर्ग के कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की छूट नहीं है. 2018 से उम्मीदवार तैयारी में जुटे हुए थे. 2018 के बाद अब पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसको लेकर अभयर्थियों का कहना है कि सरकार को समान वर्ग के लोगों के लिए 23 साल से उम्र बढ़ाकर 25 या 26 कर देनी चाहिए.

Advertisement

औरैया से 62 हजार उम्मीदवार कर रहे तैयारी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में लगभग 62 हजार लड़को की पुलिस में भर्ती होनी है. उनका कहना है कि जब हम 2018 से तैयारी कर रहे थे तब से अब तक भर्ती नहीं निकाली गई है. जब भर्ती निकली तो हम लोग ओवर एज हो गए. सरकार को हम सामान्य लोगों को 3 साल तक की छूट देनी चाहिए थी, जिससे हम लोगों का भविष्य अंधकार में न जा सके.

आयु सीमा में छूट

वहीं, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उत्कर्ष का कहना है कि वह ओबीसी में आते हैं. उन्हें बहुत खुशी है. उनको को पांच साल की छूट मिली है, लेकिन उनका कहना है कि जनरल को भी छूट मिलनी चाहिए थी. उनके दोस्त काफी मेहनत करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement