UPSC CDS 2 Timetable Out: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा 2025 के लिए का पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया है. संयुक्त रक्षा सेवा (II) परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट आधिकारिक upsc.gov.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसार, सीडीएस II परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली है. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में हर पेपर दो घंटे का होगा. पहला पेपर यानी अंग्रेजी का एग्जाम सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक चलेगा. दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान का होगा जो कि दोपहर 12:30 से दो घंटे तक यानी कि दोपहर 2:30 बजे तक चलेगा. इसके बाद तीसरी शिफ्ट में प्रारंभिक गणित का पेपर होगा, जिसकी टाइमिंग शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक है.
बता दें कि यूपीएससी सीडीएस II आवेदन विंडो 20 जून, 2025 को बंद हो गई. यूपीएससी का लक्ष्य संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के माध्यम से 453 पदों को भरना है.
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीडीएस II परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं.
Step 1- शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
Step 2- इसके बाद होम पेज पर, What's New सेक्शन पर जाएं.
Step 3- अब “परीक्षा समय सारणी: संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2025” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.
Step 4- इसके बाद समय सारिणी पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
Step 5- आखिरी में समय सारिणी डाउनलोड करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट रखें.