UGC NET June 2025 Revised Schedule Out: यूजीसी नेट एग्जाम 25 जून 2025 से शुरू होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
UGC NET Exam Date 2025: नई एग्जाम डेट जारी
UGC NET जून 2025 परीक्षा 25 जून से शुरू होकर 29 जून, 2025 तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. यह परीक्षा 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी. बता दें कि पहले यूजीसी नेट की परीक्षा संभावित रूप से 21 जून से 30 जून 2025 तक निर्धारित थी.
यूजीसी नेट जून 2025 सब्जेक्ट वाइज डेट और शिफ्ट यहां देखें-
UGC NET Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में दो खंड होंगे, दोनों में वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर I 100 अंकों का होगा, जबकि पेपर II 200 अंकों का होगा. प्रश्नपत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा, सिवाय भाषा विषयों के. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में चुने गए माध्यम में उत्तर देना होगा.
तीन कैटेगरी में होगी यूजीसी नेट की परीक्षा
UGC NET जून 2025 परीक्षा तीन कैटेगरी के लिए आयोजित की जाती है-
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति.
- असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश.
- केवल पीएचडी में प्रवेश.
ऐसे चेक करें यूजीसी नेट जून का एग्जाम शेड्यूल
- UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध "UGC NET जून 2025 परीक्षा कार्यक्रम" लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई PDF फाइल खुलेगी, जिसमें परीक्षा तिथियां देखी जा सकती हैं.
- फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी रखें.
UGC NET June 2025 Admit Card: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
यूजीसी नेट जून परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानी 21 जून को जारी किया जा सकता है. हालांकि एनटीए परीक्षा शहर की जानकारी बता देगा, ताकि परीक्षार्थी उचित समय पर परीक्षा शहर में उपस्थित रह सकें. एग्जाम सेंटर के शहर की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले NTA UGC NET वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर दी जाएगी. उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.