scorecardresearch
 

SSC CGL 2024: समझ‍िए टियर 1-टियर 2 की परीक्षा का मार्किंग सिस्टम, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, ऐसे करें तैयारी

SSC CGL 2024 की परीक्षा दो चरणों में होगी. टियर 1 की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर और टियर 2 की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी. जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम को देने वाले हैं, वे परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और मार्किंग सि‍स्टम को अच्छे से समझ लें.

Advertisement
X
SSC CGL 2024
SSC CGL 2024

SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान में कुल 17, 727 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा समझ‍िए SSC CGL 2024 टियर 1-टियर 2 की परीक्षा का मार्किंग सिस्टम, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, तैयारी करने का तरीका, सिलेबस, नेगेटिव मार्किंग आदि के बारे में समझ लें. आइए जानते हैं एसएससी सीजीएल के लिए प्रिपेरेशन कैसे करें.

SSC CGL 2024 का पेपर पैटर्न और मार्किंग सिस्टम क्या होगा?

Tier 1 exam

SSC CGL में टियर 1 और टियर 2 की परीक्षाएं कंप्यूटर यानी कि CBT मोड में होंगी. टियर 1 की परीक्षा में जनरल इंटलीजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश का एग्जाम होगा. हर पेपर 50 अंक का होगा, जिसमें 24 प्रश्न पूछे जाएंगे, कैंडिडेट्स को टियर 1 एग्जाम के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा. टियर वन की परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 आधा नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी.

Tier 2-Paper 1-Session 1

टियर 2 की परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 के अंदर दो सेशन होगे. सेशल वन के मोड्यूल वन में गणितीय क्षमता (Mathematical Ability) और रीजनिग एंड जनरल इंटेलीजेंस का एग्जाम होगा. यह दोनों पेपर 180 अंकों के होंगे, जिसमें 30-30 प्रश्न आएंगे. सेशन वन का पेपर खत्म करने के लिए कैंडिडेट्स को एक घंटे का समय दिया जाएगा.

Advertisement

Tier 2-Paper 1-Session 2

इसके बाद सेशन 2 का पेपर होगा, जिसमें अंग्रेजी भाषा और समझ (English language and comprehension) और सामान्य जागरुकता (General Awareness) का पेपर होगा. इसमें अंग्रेजी के पेपर में 45 प्रश्न पूछे जाएंगे और जनरल के पेपर में 25 प्रश्न आएंगे. सेशन 2 का कुल पेपर 210 अंकों का होगा. इन दोनों पेपर को पूरा करने के लिए भी 1 घंटे का ही समय दिया जाएगा.

Tier 2-Paper 1-Session 3

टियर 2 परीक्षा के पेपर वन के सेशन 3 में कंप्यूटर नॉलज और डेटा एंट्री की परीक्षा होगी. कंप्यूटर के पेपर में 20 प्रश्न आएंगे, जो कुल 60 अंको का होगा. वहीं, डेटा में सिर्फ एक एंट्री टास्क दिया जाएगा. 

Tier 2-Paper 2

टियर 2 के पेपर 2 में आंकड़े (Statistics) का पेपर होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर प्रश्न 2 अंको का होगा यानी कुल पेपर 200 मार्क्स का होगा. इस पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. 

कैसे करें तैयारी?

1- अगर आप SSC CGL एग्जाम क्रैक करना चाहते हैं तो हर सेक्शन के लिए टाइम डिवाइड कर लें. जनरल नॉलेज के सेक्शन को 15 मिनट, इंग्लिश के सेक्शन के लिए 20 मिनट, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए 8-20 मिनट और रीजनिंग को हल करने के लिए 35 मिनट का टाइम लें.

Advertisement

2- सबसे पहले उस सेक्शन को देखें जिसमें आप काफी कंफर्टेबल हैं. लेकिन ध्यान रखें कि सवालों के जवाब तुक्के से ना दें.जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट से प्रैक्टिस करें. आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आपमें आत्मविश्वास आएगा.

3- मैथ्स के सवालों को हल करने के लिए ट्र‍िक्स और शॉर्ट कट, मैमोरी मैथड जैसे तरीके आजमा सकते हैं.

4- एग्जाम की तैयारी करने से पहले सवालों का पैटर्न जरूर देख लें. पैटर्न का आइडिया आपको काफी किताबों से मिल सकता है. एक बार आपको सवालों का पैटर्न समझ में आ जाएगा तो अपनी तैयारी उसी दिशा में करके अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हैं.

5- इस एग्जाम में रेशो, आयत, औसत, प्रॉफिट लॉस, एलजेब्रा और टिग्नोमेंट्री के सवाल आते हैं. लेकिन इन्हें हल करने के लिए आपका बेसिक जरूर क्लियर होना चाहिए. तभी आप सवालों को हल करने में अपनी स्पीड तेज कर सकते हैं.

6- अगर आपने यह समझ लिया है कि कितना समय किस टॉपिक पर देना है तो उसके बाद आप उन टॉपिक्स से जुड़े सवालों को लगातार हल करें. इससे आपकी समझ उस विषय में और बढ़ेगी.

7- टॉपिक्स की अच्छे तरीके से पढ़ाई के लिए जरूरी है कि आप उससे जुड़े नोट्स बनाएं. नोट्स की मदद से आप सिलेबस को एक नजर में रिवाइज कर सकते हैं.

Advertisement

8- एग्जाम में कई ऐसे सवाल आते हैं, जो ज्यादा समय ले लेते हैं. अगर आपको लगता है कि आप किसी सवाल को हल नहीं कर पा रहे हैं तो तुरंत उस सवाल से बाहर आ जाएं और दूसरा सवाल हल करने लगें. ऐसा करने से आपका समय उस सवाल में खर्च नहीं होगा और आप इतने समय में किसी और सवाल को हल कर लेंगे.

9- एग्जाम में अधिकतर स्टूडेंट्स गलत जवाब देते हैं या फिर सवाल को खाली छोड़ देते हैं. आपका फोकस ज्यादा से ज्यादा सही जवाब देकर एग्जाम पास करने की तरफ होना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement