RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Exam 2022 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने इस सत्र की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार, 03 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. सोमवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल पर निर्णय लिया गया.
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के संचालन को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक हुई. राज्य शिक्षा विभाग ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि बोर्ड परीक्षाएं कोरोना दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 03 मार्च से आयोजित की जाएंगी."
जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 6074 परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित होंगे. कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 जनवरी से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, आयोजित की जाएंगी. 300 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा सीसीटीवी निगरानी के बीच आयोजत की जाएगी. परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.