NEET Exam 2025: मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट-यूजी परीक्षा रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. इस परीक्षा में एक अनोखी और प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. इस साल की नीट परीक्षा में एक मां और उसकी बेटी ने साथ में परीक्षा देकर नया उदाहरण पेश किया है. तेलंगाना के मन्च्यानायक थंडा, तुंगातूर्थी मंडल की रहने वाली भुक्य सरिता ने डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए इस वर्ष नीट परीक्षा दी, और कमाल की बात यह है कि उनकी बेटी कावरी भी इसी परीक्षा में शामिल थी.
38 वर्षीय भुक्य सरिता वर्तमान में तेलंगाना के सुरयापेट जिले के मन्च्यानायक थंडा में एक RMP (Registered Medical Practitioner) के रूप में कार्यरत है. सरिता का जीवन आसान नहीं रहा. 2007 में जब वे अपनी बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष में थीं, तब उन्होंने शादी कर ली और इस वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं. शादी के बाद दो बेटियों की मां बनने के बाद भी वह अपनी शिक्षा को आगे नहीं बढ़ा पाईं. उनके पति भुक्य किशन भी एक RMP के रूप में काम करते हैं, और दोनों का सपना था कि उनकी बेटियां डॉक्टर बनें.
जैसे-जैसे बेटियां बड़ी हुईं, सरिता का सपना फिर से जाग उठा. उन्होंने अपने पुरानी पढ़ाई को फिर से शुरू करने और नीट परीक्षा देने का मन बना लिया. सरिता ने अपनी बेटी कावरी को भी प्रेरित किया, और कावरी ने नीट की तैयारी शुरू की. वहीं, सरिता ने भी खुद को इस परीक्षा के लिए तैयार किया और कड़ी मेहनत की. सरिता ने अपनी परीक्षा सुरयापेट सरकारी जूनियर कॉलेज परीक्षा केंद्र से दी, जबकि उनकी बेटी कावरी ने खम्मम के गवर्नमेंट हाई स्कूल NSP कैंप परीक्षा केंद्र से नीट परीक्षा दी है.
इस साल 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है नीट परीक्षा
NEET UG 2025 की परीक्षा रविवार को देशभर के 548 शहरों में 5453 केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें 20.8 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया. यह परीक्षा दूसरे देशों के 14 शहरों में भी आयोजित की गई.