IGNOU TEE जून 2021 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल ignou.ac.in पर जारी किया गया है. ये परीक्षा नौ अगस्त से शुरू होगी. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जून टीईई परीक्षा 2021 9 सितंबर 2021 को समाप्त होगी.
टाइमटेबल के अनुसार ये परीक्षा डबल शिफ्ट में होगी. इसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी हालांकि, प्रश्न पत्र पर प्रत्येक परीक्षा की वास्तविक अवधि का उल्लेख किया जाएगा. उम्मीदवारों के हॉल टिकट जल्द ही इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. छात्रों को नियमित रूप से इग्नू की वेबसाइट पर जाकर अन्य अपडेट चेक करना चाहिए. वेबसाइट से वो अपना जून टीईई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा एडमिट कार्ड पर छपे दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़कर ही एग्जाम देने का प्लान बनाएं.
इग्नू ने एक आधिकारिक सर्कुलर में कहा है कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और कोविड -19 से संबंधित अन्य उपायों का सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से पालन किया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर अपने, साथी छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना और सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पालन करना जरूरी है.
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि प्रश्न पत्र का उत्तर केवल उसी भाषा में स्वीकार किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम की पेशकश की जाती है. इसके अलावा किसी अन्य भाषा में प्रयास की गई उत्तर स्क्रिप्ट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. यही नहीं इसे बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाएगा. फिलहाल छात्रों के पास अंग्रेजी माध्यम (भाषा कार्यक्रमों को छोड़कर) में पंजीकरण के बावजूद हिंदी माध्यम में पाठ्यक्रमों की परीक्षा का प्रयास करने का विकल्प भी मौजूद है.