IGNOU July Admission 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), ने जुलाई 2021 सेशन के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है. जो छात्र IGNOU July Admission 2021 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक पोर्टल ignou.samarth.edu.in पर भर सकते हैं. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, IGNOU July 2021 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 जून, 2021 तक है.
The Re-registration for July 2021 cycle has been opened on the Samarth Portal https://t.co/pp84DxIGlt.
— IGNOU (@OfficialIGNOU) May 5, 2021
The last date for receiving RR forms is 15th June 2021.
IGNOU July Admission 2021: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे फॉर्म में अपना एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 3: सब्मिट करें और नये पेज पर अपना फॉर्म भरें.
स्टेप 4: फॉर्म भरें और आखिर में अपनी फीस जमा करें.
स्टेप 5: सब्मिट करें और फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
इससे पहले, जून 2021 सेशन के लिए फाइनल प्रोजेक्ट/ डिर्ज़टेशन/ फील्ड वर्क जर्नल्स/ इंटर्नशिप रिपोर्ट ऑनलाइन जमा की लास्ट डेट 31 मई, 2021 तक बढ़ा दी गई थी. साथ ही, IGNOU ने TEE June 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट 31 मई तक बढ़ा दी है. अन्य कोई भी संदेह होने पर उम्मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें