scorecardresearch
 

जानिए- केजरीवाल के बेटे पुलकित के बारे में, इंजीनियरिंग या नेतागीरी, कहां बना रहे करियर?

दिल्ली के शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं. केजरीवाल के बेटे पुलक‍ित ने फिलहाल राजनीति में कदम नहीं रखा है, अभी वह अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. आइए जानते हैं पुलकित केजरीवाल की एजुकेशन क्या है.

Advertisement
X
Pulkit kejriwal education
Pulkit kejriwal education

Arvind Kejriwal son Pulkit Kejriwal Education: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले कांड में फिलहाल जेल में हैं. हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई के बावजूद उन्हें बेल नहीं मिल पाई है. वह तिहाड़ जेल में हैं और ईडी की पूछताछ जारी है. इन दिनों आम आदमी पार्टी में खलबली मची हुई है. केजरीवाल की अनुपस्थिति में कौन पार्टी संभालेगा, इस सवाल को लेकर चारों तरफ चर्चाए हैं.

बीते कुछ दिनों से पार्टी की बागडोर या सीएम का पद संभालने को लेकर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी चर्चा में रहा है. हालांकि, इसको लेकर पार्टी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा केजरीवाल का एक बेटा और एक बेटी भी है. आइए जानते हैं उनके बेटे पुलक‍ित के बारे में ये खास बातें. 

पढ़ाई में नंबर वन हैं केजरीवाल के बेटे

केजरीवाल की बड़ी बेटी हर्षिता इंजीनियर हैं. बहन, माता और पिता की तर्ज पर छोटे बेटे पुलकित भी हमेशा से पढ़ाई में आगे रहे हैं. स्कूल के दिनों से ही दोनों बच्चे पढ़ाई-लिखाई में ध्यान दिया करते थे. पिता केजरीवाल और बड़ी बहन हर्षिता की तरह ही पुलकित भी 12वीं के बाद आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते थे. स्कूल में हमेशा अव्वल रहे पुलकित केजरीवाल का ध्यान पढ़ाई से कभी नहीं भटका, पुलकित केजरीवाल भी कक्षा 12वीं में वह 96.4 प्रतिशत लेकर आए थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया था, जिसके बाद पुलकित को सभी पहचानने लगे.

Advertisement

बहन और पिता की तरह आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते थे पुलकित

पुलकित ने 12वीं कक्षा से ही जेईई एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने पहले जेईई मेन्स की परीक्षा दी. मेन्स क्लियर करने के कुछ महीने बाद उन्होंने एडवांस्ड का एग्जाम क्लियर किया. जेईई एडवांस्ड में पुलिकत ने बाजी मारी और फिर आईआईटी में एडमिशन ले लिया है. 12वीं के बाद पुलकित आईआईटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. 

दिल्ली हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आज भी हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें केजरीवाल ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. उन्होंने अपनी याचिका के जरिए गिरफ्तारी और ईडी रिमांड का विरोध किया था. हाईकोर्ट ने केजरीवाल को बेल देने से इनकार कर दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement