scorecardresearch
 

SSC Selection Post XI 2023: ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी, 5369 पदों पर होगी भर्तियां

SSC Selection Post XI Notification 2023 @ssc.nic.in: भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जून-जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी. कुल 5,369 रिक्तियां इस भर्ती के माध्‍यम से भरी जाएंगी. उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें.

Advertisement
X
SSC Selection Post XI Notification 2023
SSC Selection Post XI Notification 2023

SSC Selection Post XI Notification 2023 @ssc.nic.in: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने सेलेक्‍शन पोस्‍ट फेज़ XI  परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से विभिन्‍न विभागों में 5369 रिक्तियों को भरा जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं. 

आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 27 मार्च है. आवेदन दर्ज करने के बाद उम्मीदवार 03 अप्रैल से 04 अप्रैल तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जून-जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी. कुल 5,369 रिक्तियां इस भर्ती के माध्‍यम से भरी जाएंगी.

SSC Phase XI Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें.
स्‍टेप 3: पद का चयन करें, आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.
स्‍टेप 4: फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी, ग्रेजुएट और उससे ऊपर के स्तरों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले पदों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली तीन अलग-अलग कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं होंगी. एग्‍जाम पैटर्न, सिलेबस और पोस्‍ट वाइस निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में मिलेगी.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement