scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Result Naukri 2021: देशभर में निकली हैं सरकारी नौकरी, देखें आप किसके लिए हैं फिट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 05 मार्च 2021, 8:59 AM IST

Sarkari Result Naukri 2021: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध कराई जा रही है. देशभर में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट के लिए नौकरियां निकली हैं. उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे हर सरकारी नौकरी की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Sarkari Result Naukri 2021 Live Updates Sarkari Result Naukri 2021 Live Updates
6:01 PM (4 वर्ष पहले)

UP Police Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

फायर ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास साइंस स्‍ट्रीम से बैचलर्स की डिग्री होनी जरूरी है जबकि अन्‍य पदों के लिए किसी भी स्‍ट्रीम से बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए उम्‍मीदवारों को निर्धारित छूट भी है. बता दें कि नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर 25 फरवरी को जारी किया गया है. ऑनलाइन एप्ल्किेशन का प्रोसेस 01 अप्रैल से शुरू होगा तथा आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 अप्रैल 2021 है.

5:13 PM (4 वर्ष पहले)

UP Police Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

सब-इंस्‍पेक्‍टर (सिविल पुलिस): 9027 पद
प्‍लाटून कमांडर: 484 पद
पीएसी तथा फायर ऑफिसर: 23 पद
कुल: 9534 पद

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

UP Police Recruitment 2021: यूपी पुलिस दरोगा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर विस्‍तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से पुलिस विभाग में कुल 9534 पद भरे जाने हैं जिसके लिए सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में ही मौजूद हैं. 

3:17 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri-Result 2021 Live: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का पहला चरण है. यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) टेस्ट है जिसमें दो पेपर होते हैं. परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर आयोजित की जाती है. प्रीलिम्‍स परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट तैयार करने के लिए नहीं गिना जाएगा. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस परीक्षा के माध्यम से वर्ष में भरे जाने वाले रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के लगभग बारह से तेरह गुना होगी. प्रीलिम्‍स में पास होने वाले उम्‍मीदवार ही मेन एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे.

Advertisement
2:23 PM (4 वर्ष पहले)

UPSC IAS Notification 2021: सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स एग्‍जाम नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 04 मार्च को सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा और निर्धारित नियमानुसार आवेदन करना होगा. UPSC Civil Service Prelims 2021 के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 24 मार्च है. सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा इस वर्ष 27 जून को आयोजित की जाएगी.

1:51 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri-Result 2021 Live: मेन एग्‍जाम का पैटर्न

Posted by :- Raviraj Verma

मुख्य परीक्षा में कुल 600 नंबर होंगे और इसमें चार पेपर शामिल होंगे: अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य अध्ययन और एक वैकल्पिक विषय. दोनो राउंड पास करने वाले उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू राउंड के लिए बुलाए जाएंगे. इंटरव्‍यू 75 नंबर का होगा. उम्‍मीदवारों का चयन मेन एग्‍जाम और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. उम्‍मीदवार अन्‍य कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें.

1:09 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri-Result 2021 Live: प्रीलिम्‍स एग्‍जाम का पैटर्न

Posted by :- Raviraj Verma

HCS (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) के पद ग्रुप-A के हैं और एलाइड सर्विसेज के बाकी पद ग्रुप- B के हैं.  प्रीलिम्‍स परीक्षा में सामान्य अध्ययन (पेपर - I) में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्‍मीदवारों को कैटेगरी वाइस लिस्‍ट किया जाएगा. यह जरूरी है कि उम्मीदवार ने सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (पेपर -) में 33% अंक प्राप्त किए हों. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. बता दें कि प्रीलिम्‍स परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम चयन के लिए नहीं गिना जाएगा. 

12:15 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri-Result 2021 Live: परीक्षा की संभावित तिथि

Posted by :- Raviraj Verma

सिविल सर्विसेज़ में चयन प्रीलिम्स परीक्षा, एक मेन लिखित परीक्षा और एक इंटरव्‍यू के माध्यम से होगा. HPSC ने कहा है कि प्रीलिम्‍स परीक्षा मई/ जून में आयोजित की जा सकती है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो अगस्त में आयोजित होने की संभावना है.

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

Haryana Civil Service Exam 2021: सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) और अन्य संबद्ध सेवाओं की भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है. वे सभी उम्मीदवार जो हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) सिविल सेवा भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म 02 अप्रैल तक भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं. सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 156 रिक्तियां भरी जाएंगी. उप पुलिस अधीक्षक, आबकारी एवं कराधान अधिकारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, ए 'क्लास तहसीलदार, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियों, सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, यातायात प्रबंधक, सहायक रोजगार अधिकारी तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी में रिक्तियां उपलब्ध हैं.

Advertisement
10:45 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri-Result 2021 Live: ये है चयन की प्रक्रिया

Posted by :- Raviraj Verma

अपर डिवीजन क्लर्क / अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर पदों पर चयन लिखित परीक्षा/ वरिष्ठता और फिटनेस/ विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जबकि स्‍टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन डायरेक्‍ट रिक्रूटमेंट प्रोसेस से किया जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जिसका लिंक डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही जारी किया जाएगा.

10:11 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri-Result 2021 Live: कौन कर सकता हैै अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेनो पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है जबकि क्‍लर्क पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट डिग्री के साथ कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है और आरक्षित उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. कुल 6552 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 6306 रिक्तियां अपर डिवीजन क्लर्क / अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर के लिए और 246 भर्तियां स्टेनोग्राफर के लिए होंगी.

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

ESIC Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए 6,552 पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) में 6552 स्‍टेनोग्राफर और अपर डिवीजनल क्‍लर्क की भर्ती की जानी है. गजट में जारी रिलीज के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन मार्च/अप्रैल में जारी की जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर आवेदन कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement