scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021: बिहार, यूपी, दिल्‍ली समेत इन राज्‍यों में हैं सरकारी नौकरी के मौके

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 06 मार्च 2021, 9:03 AM IST

Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021: सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध है. नौकरियों के अपडेट के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्‍ट, एडमिट कार्ड और आंसर की आदि जारी होने की सूचना भी आपको यहीं मिलेगी. आज के अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

Sarkari Naukri Result 2021 Live Updates Sarkari Naukri Result 2021 Live Updates
5:50 PM (4 वर्ष पहले)

UPSC Civil Service Prelims 2021: कैसे करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: स्‍क्रॉल दिख रहे आधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर नोटिफिकेशन के pdf पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अप्‍लाई करने का लिंक भी इसी पेज पर दिखाई देगा.
स्‍टेप 5: नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्‍लाई लिंक पर जाएं और फॉर्म भरें.

4:52 PM (4 वर्ष पहले)

UPSC IAS Notification 2021: ये है एग्‍जाम पैटर्न

Posted by :- Raviraj Verma

UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का पहला चरण है. यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) टेस्ट है जिसमें दो पेपर होते हैं. परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर आयोजित की जाती है. प्रीलिम्‍स परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट तैयार करने के लिए नहीं गिना जाएगा. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस परीक्षा के माध्यम से वर्ष में भरे जाने वाले रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के लगभग बारह से तेरह गुना होगी. प्रीलिम्‍स में पास होने वाले उम्‍मीदवार ही मेन एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे.

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

UPSC IAS Notification 2021: सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स एग्‍जाम नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 04 मार्च को सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा और निर्धारित नियमानुसार आवेदन करना होगा. UPSC Civil Service Prelims 2021 के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 24 मार्च है. सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा इस वर्ष 27 जून को आयोजित की जाएगी.

1:08 PM (4 वर्ष पहले)

ESIC Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 6552 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 6306 रिक्तियां अपर डिवीजन क्लर्क / अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर के लिए और 246 भर्तियां स्टेनोग्राफर के लिए होंगी. स्‍टेनो पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है जबकि क्‍लर्क पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट डिग्री के साथ कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है और आरक्षित उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.

Advertisement
12:22 PM (4 वर्ष पहले)

ESIC Recruitment 2021: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

अपर डिवीजन क्लर्क/ अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर पदों पर चयन लिखित परीक्षा/ वरिष्ठता और फिटनेस/ विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जबकि स्‍टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन डायरेक्‍ट रिक्रूटमेंट प्रोसेस से किया जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जिसका लिंक डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही जारी किया जाएगा.

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

ESIC Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए 6,552 पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) में 6552 स्‍टेनोग्राफर और अपर डिवीजनल क्‍लर्क की भर्ती की जानी है. गजट में जारी रिलीज के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन मार्च/अप्रैल में जारी की जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर आवेदन कर सकेंगे.

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर (SCTO)- इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है. वहीं, SC/ST के आरक्षित सीटों के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चुके SC/ST उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
मेन्टेनर - इस पद के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों का न्यूनतम 60% अंकों के साथ फिटर / इलेक्ट्रीशियन / इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड में ITI (NCVT / SCVT) किया होना जरूरी है. वहीं, SC की आरक्षित रिक्तियों के लिए न्यूनतम 50% अंकों अनिवार्यता होगी.
सहायक प्रबंधक परिचालन- इस पद के लिए 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में B.E/में B.Tech या इस समकक्ष योग्यता होना जरूरी है.

10:11 AM (4 वर्ष पहले)

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2021: जरूरी डेट्स और पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 10 मार्च 2021
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 02 अप्रैल 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 02 अप्रैल 2021
पदों का विवरण
स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर (SCTO)- 186 पद
मेन्टेनर सिविल - 24 पद
मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल - 52 पद
मेन्टेनर एस एन्ड टी - 24 पद
सहायक प्रबंधक परिचालन - 6 पद
कुल पद- 292

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

UP Metro Rail Corporation Recruitment 2021: ढ़ेरों पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत सहायक प्रबंधक परिचालन सहित 292 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. यूपीएमआरसी द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी (UPMRC Recruitment 2021) के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 02 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement