scorecardresearch
 

Rajasthan CET 2022: खुशखबरी! राजस्थान सीईटी आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, देखें एग्जाम डेट, पैटर्न और पद

Rajasthan RSMSSB CET 2022 Application Date Extend: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी आवेदन नहीं किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Rajasthan RSMSSB CET 2022 Application Last Date
Rajasthan RSMSSB CET 2022 Application Last Date

Rajasthan RSMSSB CET 2022 Application Date Extend: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Rajathan CET 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी दी है. बोर्ड (RSMSSB) ने अब योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 07 दिन और तक का समय दिया है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट  rsmssb.rajasthan.gov.in पर जरूरी नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है.

18 नवंबर तक बढ़ी राजस्थान सीईटी आवेदन की तारीख
आरएसएमएसएसबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) 2022 के लिए उम्मीदवार अब 18 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले विज्ञापन संख्या 10/2022 के तहत उम्मीदवारों को 12 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया था. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान सीईटी का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
बोर्ड ने जारी नोटिस में यह भी साफ किया है कि इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन का कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय सीमा के अंदर आवेदन करें.

राजस्थान सीईटी 2022 कब होगा? (Rajasthan CET Exam Date)
RSMSSB की ओर से राजस्थान सीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. आरएसएमएसएसबी सीईटी में 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस आधारित होंगे, नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें.

Advertisement

इन पदों पर होगी भर्ती

  • समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी लेवल 2022 के आधार पर इन पदों पर भर्ती की जाएगी-
  • वन विभाग में वनपाल
  • अल्पसंख्यक मामलात विभाग में छात्रवास अधीक्षक
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग में लिपिक ग्रेड-II
  • शासन सचिवालय में लिपिक ग्रेड-II
  • राज्य के अधीनस्थ विभाग/ कार्यालय में कनिष्ठ सहायक
  • आबकारी विभाग में जमादार ग्रेड-II
  • पुलिस मुख्यालय में कॉन्स्टेबल

राजस्थान सीईटी 2022 लास्ट डेट नोटिस, यहां देखें-

 

Advertisement
Advertisement