scorecardresearch
 

Police Recruitment 2022: यहां SI, कॉन्स्टेबल समेत कई पदों पर 17000 बंपर भर्ती, देखें डिटेल्स

Police Constable SI Recruitment 2022 in Telangana State: तेलंगाना में सब-इंस्पेक्टर, कॉन्सेबल, फायरमैन, वार्डन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Police Recruitment 2022: कई पदों पर कुल 17219 वैकेंसी
Police Recruitment 2022: कई पदों पर कुल 17219 वैकेंसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेलंगाना में निकली 17000 से ज्यादा बंपर भर्ती
  • 20 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Police Constable, SI Recruitment 2022: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने पुलिस, स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स, ट्रांसपोर्ट समेत कई विभागों में भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT) पुलिस कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल, फायरमैन, वार्डर, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT) सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (SI), सब इंस्पेक्टर (एसआई) और अन्य पदों पर 17000 से ज्यादा पद खाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 मई तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

TS POLICE Vacancy 2022 Details: खाली पदों का विवरण
पुलिस डिपार्टमें में कुल खाली पदों की संख्या 15644 पद
एससीटी पुलिस एसआई (सिविल) - 541 पद
एससीटी पुलिस कॉन्स्टेबल (सिविल) -14881 पद

स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स डिपार्टमेंट में 402 पद खाली हैं
सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) - 12 पद
कॉन्स्टेबल - 390 पद

डिजास्टर रिस्पोंस एंड फायर सर्विस डिपार्टमेंट में कुल 636 पद खाली हैं
स्टेशन फायर ऑफिसर - 26 पद
फायरमैन - 610

कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में कुल 154 रिक्तियां हैं
डिप्टी जेलर (पुरुष) - 08 पद
वार्डर (महिला व पुरुष) - 63 पद

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में कुल 63 वैकेंसी हैं
ट्रांसपोर्ट कॉन्स्टेबल - 63 

प्रोहिबिशन एंड एक्साइज डिपार्टमेंट
प्रोहिबिशन एंड एक्साइज कॉन्स्टेबल - 614 पद

कुल खाली पदों की संख्या - 17291

चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा (पीडब्ल्यूटी), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और आखिर में अंतिम लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और पात्रता की जरूरी जानकारी के लिए डिपार्टमेंट वाइज इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

जानें कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के दाईं ओर apply online लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें.
स्टेप 4: लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करें और सबमिट करें.
स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

तेलंगाना पुलिस भर्ती 2022 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक ये रहा-

Advertisement
Advertisement