NTA UGC NET 2022 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET 2022) के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए नेट परीक्षा दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए एक साथ आयोजित कर रहा है. आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 20 मई, 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
NTA संयुक्त सेशन के लिए 82 विषयों में (यूजीसी) नेट परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इस वर्ष लिस्ट में एक नया सब्जेक्ट, हिंदू अध्ययन जोड़ा गया है. दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए मर्ज किए गए सेशंस की ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा भी 20 मई, 2022 तक उपलब्ध रहेगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं.
UGC NET 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज को स्क्रॉल करें और रजिस्ट्रेशन के लिंक को ओपन करें.
स्टेप 3: अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
स्टेप 4: अब एप्लिकेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: फाइनल सब्मिट करें और अपने पास फॉर्म सेव कर लें.
उम्मीदवारों को कम से कम 55% नंबरों के साथ मास्टर्स डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. JRF के आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 31 वर्ष है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने की कोई अधिकतम आयुसीमा नहीं है. अनारक्षित कैटेगरी के लिए एप्लिकेशन फीस 1100/- रुपये है, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 550/- रुपये तथा अन्य के लिए 275/- रुपये. अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर आवेदन पूरा करें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें