हरियाणा सरकार ने सितंबर के अंत तक राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालयों की फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है. वहीं रिजल्ट 3 अक्टूबर से पहले जारी कर दिया जाएगा.
इस विषय पर राज्य के सभी सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और नियंत्रकों की बैठक हुई थी. इसकी अध्यक्षता हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर बृज किशोर कुठियाला ने की थी. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि परीक्षा का आयोजन सितंबर के अंत में होगा. फिलहाल अभी परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई है. आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण परीक्षा स्थगित की गई थी.
सरकार के एक बयान में कहा गया है, "यह अनुमान है कि हरियाणा में फाइनल ईयर के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लगभग 2 लाख छात्र इन परीक्षाओं में बैठेंगे और उन सभी के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी,.
शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से अनुमति मिलने के बाद ही राज्य सरकार ने इन परीक्षाओं को आयोजित करने की अनुमति दी है. छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प दिया गया है.
हालांकि परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच आयोजित की जा रही है, ऐसे में सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. वहीं सरकार की ओर से बताए गए नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा.