scorecardresearch
 

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में 10वीं पास के लिए वैकेंसी

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस ने वैकेंसी निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी है.

Advertisement
X
Govt Jobs
Govt Jobs

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) ने वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
मैट (इलेक्ट्रिसियन)
मैट (रेफ्रिजरेटर मैकेनिक)
मैट (पाइप फिटर)
मैट (कार पेंटर)
मैट (पेंटर)
मैट (मैसॉन)

पदों की संख्या: 236

पे स्केल: 5,200-20,200 रुपये

योग्यता: 10वीं पास के साथ ITI का सर्टिफिकेट होना जरूरी

उम्र सीमा: 27 साल

नोट: कई हिन्दी/अंग्रेजी अखबारों में विज्ञापन जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement