CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. केंद्रीय चयन पर्षद ,बिहार (CSBC) ने मद्यनिषेध सिपाही के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Police Constable Jobs: पदों का विवरण
केंद्रीय चयन पर्षद ,बिहार ने कुल 76 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इनमें से 40 पद अनारक्षित हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 07, अनुसूचित जाति के लिए 05 , अनुसूचित जनजाति के लिए 03, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 06, पिछड़ा वर्ग के लिए 13, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 1 पद अनारक्षित किया गया है.
Bihar Police Constable Jobs: शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए. वहीं, इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 साल तय की गई है.
Bihar Police Constable Jobs: सैलरी और आवेदन शुल्क
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 से 53,000 रुपये तक का वेतन हर महीने मिलेगा. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 675 रुपये और एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
Bihar Police Constable Jobs: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
कांस्टेबल के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी और परीक्षा का समय 1 घंटे का होगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.