scorecardresearch
 
Advertisement

BPSC 67th Prelims Admit Card LIVE: बीपीएससी 67वीं CCE एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 20 सितंबर 2022, 2:53 PM IST

bpsc.bih.nic.in, BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 LIVE Updates: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्‍स परीक्षा पहले 21 सितंबर के लिए निर्धारित की गई थी जिसके लिए एडमिट कार्ड 14 सितंबर को जारी किए जाने थे. हालांकि, इसके बाद परीक्षा 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है और एडमिट कार्ड जारी करने के लिए 20 सितंबर की डेट तय की गई.

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 BPSC 67th Prelims Admit Card 2022

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 LIVE Updates: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC 67th CCE री-एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड आज, 20 सितंबर को जारी कर दिए हैं. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्‍स परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: Direct Link to Download

BPSC 67th Prelims परीक्षा पहले 21 सितंबर के लिए निर्धारित की गई थी जिसके लिए एडमिट कार्ड 14 सितंबर को जारी किए जाने थे. हालांकि, इसके बाद परीक्षा 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है और एडमिट कार्ड जारी करने के लिए 20 सितंबर की डेट तय की गई. इस साल, विभिन्न विभागों में 807 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. एग्‍जाम के संबंध में कोई भी अपडेट पाने के लिए उम्‍मीदवार इसी पेज पर बने रहें.

2:47 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims 2022 LIVE: एडमिट कार्ड का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवार नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: Direct Link to Download

1:30 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims 2022 LIVE: एग्‍जाम डेट को लेकर छात्र परेशान

Posted by :- Raviraj Verma

एग्‍जाम 30 सितंबर को होना है मगर सोशल मीडिया पर इसे स्‍थगित करने की मांग की जा रही है. पूरी जानकारी यहां देखें

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims 2022 LIVE: ऑफिशियल वेबसाइट पर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

12:03 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims 2022 LIVE: ये है एग्‍जाम का पैटर्न

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार 67वीं संयुक्त (प्रीलिम्‍स) प्रतियोगी परीक्षा में 150 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी. प्रीलिम्‍स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेन्‍स परीक्षा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement
11:42 AM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims 2022 LIVE: यहां मिलेंगे एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एडमिट कार्ड पा सकेंगे.

  • bpsc.bih.nic.in
  • onlinebpsc.bihar.gov.in.
11:31 AM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims 2022 LIVE: 30 सितंबर को होगी परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

BPSC 67th प्रीलिम्स री-एग्‍जाम 21 सितंबर को आयोजित होना था, लेकिन आयोग ने प्रशासनिक कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी. परीक्षा अब 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Advertisement