BPSC 67th Prelims 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज 20 सितंबर को बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. BPSC परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जानी है. एग्जाम पहले 21 सितंबर को आयोजित किया जाना था मगर प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया और डेट आगे बढ़ा दी गई. अब नई एग्जाम डेट को लेकर भी स्टूडेंट्स नाखुश हैं. सोशल मीडिया पर परीक्षा को स्थगित करने की मांग भी उठ रही है.
BPSC 67th Admit Card 2022 LIVE Updates: Check Here
क्यों उठ रही परीक्षा स्थगित करने की मांग?
स्टूडेंट्स अन्य परीक्षाओं से BPSC 67th Prelims की डेट क्लैश होने के चलते एग्जाम स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा UPPSC Mains एग्जाम 27 सितंबर से 01 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना है. इसके अलावा UGC NET एनवॉयरमेंटल साइंस का पेपर भी 30 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है, जिसे लेकर कैंडिडेट्स चिंतित हैं.
स्टूडेंट्स ट्विटर पर मांग उठा रहे हैं कि इन परीक्षाओं से डेट क्लैश होने की समस्या से कई कैंडिडेट्स की परीक्षा छूट सकती है. ऐसे में शिक्षा विभाग को एग्जाम डेट में बदलाव करने पर विचार करना चाहिए. बता दें कि 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी BPSC 67वीं सीसीई परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 20 सितंबर को जारी हो रहे हैं जिसपर एग्जाम सेंटर, सिटी और टाइमिंग की पूरी जानकारी मिल जाएगी.