JEE Mains 2024 Syllabus: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) जनवरी 2024 से सेशन की रजिस्ट्रेशन डेट्स जारी कर सकती है. जेईई मेन्स सेशन-I जनवरी-फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इस बीच उम्मीद की जा रही है कि एनटीए 2024 जेईई मेन एग्जाम का सिलेबस कम कर सकता है. एनटीए नए सिलेबस का नोटिफिकेशन भी जारी कर सकता है.
दरअसल, एनटीए हर साल रेफरेंस के लिए परीक्षा (JEE Mains) से पहले एनसीईआरटी कक्षा 11वीं-12वीं के चैप्टर और टॉपिक्स के आधार पर जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेबस जारी करता है. माना जा रहा है कि एनटीए नवंबर या दिसंबर में जेईई मेन्स 2024 का सिलेबस जारी कर सकता है.
सिलेबस में हो सकती है कटौती?
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने हाल ही में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 के लिए सिलेबस जारी किया था. इसमें 18 चैप्टर हटाए गए हैं और 11वीं-12वीं के पीसीबी के कई चैप्टर शामिल किए गए हैं. अब पीसीबी से कुल 79 चैप्टर के सवाल पूछे जाएंगे. नीट यूजी का सिलेबस जारी होने के बाद, छात्रों ने जेईई सिलेबस के बारे में पूछना शुरू कर दिया.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जेईई मेन्स 2024 सिलेबस कम किया जा सकता है. क्योंकि COVID-19 महामारी की वजह से CBSE और CISCE जैसे कई शिक्षा बोर्ड्स ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस कम किया था, जिसे ध्यान में रखते हुए जेईई का सिलेबस कम हो सकता है. एनटीए अधिकारियों के अनुसार, जेईई सिलेबस एक्सपर्ट्स के इनपुट से तैयार किया गया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के महानिदेशक, सुबोध कुमार सिंह का कहना है कि वे विभिन्न शिक्षा बोर्ड्स (स्टेट बोर्ड्स) के साथ जुड़े हुए हैं और सिलेबस को अंतिम रूप देने के लिए विशेषज्ञों के साथ सहयोग कर रहे हैं. एप्लीकेशन फॉर्म जारी करने की तारीख सहित जेईई मेन 2024 के बारे में अतिरिक्त जानकारी भी इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है.
जेईई मेन एग्जाम कब होगा?
एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन 2024 दो सेशन- जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. सेशन-I 24 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा, सेशन-II 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक चलेगा. इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन्स का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.