scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं दिल्ली को बीमार न कर दे पड़ोस के शहर नोएडा में पल रहा लार्वा!

कहीं दिल्ली को बीमार न कर दे पड़ोस के शहर नोएडा में पल रहा लार्वा!

बतौर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया या फिर मलेरिया के मामले इस साल न के बराबर हैं. इसके अलावा केजरीवाल ने एक मुहिम भी चलाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा में मच्छरों का लार्वा पनप रहा है. नोएडा एक्सटेंशन की ऊंची-ऊंची इमारतों वाली एक सोसायटि‍यों में लोग मच्छरों से परेशान हैं और इसकी वजह है इनके आसपास के वो गड्ढे और छोटे-छोटे तालाब जहां पानी जमा है. देखिए ये रिपोर्ट.

The high rise buildings in Noida Extension have become a safe haven for mosquito breeding, claimed locals. Stagnant water collected in potholes and small ponds in the nearby areas become breeding ground for mosquitoes. Watch the ground report.

Advertisement
Advertisement