क्या आप जानते हैं कि दिल्ली बारूद के ढेर पर बैठी है....और ये बारूद उन अवैध फैक्ट्रियों में रखा है, जिन्हें तमाम सरकारी एजेंसियों की शह पर बनाया और चालाया जा रहा है. इस वीडियो में देखिए इन्हीं फैक्ट्रियों के बारे में. साथ ही जानिए कि क्यों देश की राजधानी दिल्ली में आग यूं ही भड़कती रहेगी? इसके अलावा मालवीय नगर में 18 घंटे भड़की आग की घटना देखिए....