दिल्ली के मालवीय नगर में रबर गोदाम में बेकाबू आग.. एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिश.. पूरे इलाके में फैला धुआं.. बम्बी बकेट के जरिए यमुना और पास के तालाब से लाया जा रहा है पानी. मालवीय नगर इलाके के गोदाम में लगी आग पर पिछले 18 घण्टे से नहीं पाया जा सका है पूरी तरह काबू.. दमकल की 90 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी. आस पास की 13 इमारतों के साथ एक स्कूल और एक जिम को कराया खारी.. अस्पतालों को किया अलर्ट. यूपी के हाथरस में लकड़ी से भरे गोदाम में लगी भीषण आग .. लाखों का हुआ नुकसान.